बाल जन्मोत्सव श्री श्याम जन सेवा समिति के बैनर तले शहर के सैकड़ों बच्चे बाल जन्म उत्सव का अंग बनेंगे
दुर्ग श्री श्याम जन सेवा समिति
तुम जियो हजारों साल
साल के दिन हो 50 हजार
बाल जन्मोत्सव श्री श्याम जन सेवा समिति के बैनर तले शहर के सैकड़ों बच्चे बाल जन्म उत्सव का अंग बनेंगे और इस जन्मदिन की याद को तरो ताजा करेंगे, जी हां साल बीत रहा है लेकिन शहर के युवा नौजवान जितेन्द्र तृप्ति ने अपने पुत्र भार्गव का प्रथम जन्मदिन 5से13 वर्ष तक के बच्चो के साथ सामूहिक बाल जन्मोत्सव के रूप मे मनाने का निर्णय लिया है!
समिति के संस्थापक जितेन्द्र
ने अपील करते हुए कहा है कि समाज सेवी बृद्धजीवी वर्ग के लोगो से हम अपील करते है की भार्गव के इस जन्मदिन को याद गार तरोताजा बनाने के उद्देश से आप सभी इस बाल जन्मोत्सव कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर शामिल हो इस जन्मदिन की उत्सव में हमारी संस्था नए कपड़े केक एवम
सुरूची भोज के साथ सभी का मान सम्मान का विशेष खयाल रखा जायेगा
और हम उन अभिभावकों से भी अपील करते है जो किसी कारण से चाह कर भी गोदड़ी के लाल ( बच्चे )का जन्मदिन नही मना पाते है वैसे बच्चे इस बाल जन्मोत्सव में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं
जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए समिति ने पंजीयन हेतु हेल्पलाइन नंबर 9770104828 7489992022
में आप पंजीयन करा सकते है जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर हमने निर्धारित की है बाल जन्मोत्सव का यह विशेष कार्यकम 21 दिसंबर को शाम 6 बजे आनंद मंगलम पैलेस पुलगांव दुर्ग में रखा गया है जिसको लेके समिति के सदस्य अपनी
व्यापक तैयारी शुरू कर दी है
बच्चो का नाम उम्र कॉन्टेक नंबर साथ ही जिम्मेदार व्यक्ति का पूर्ण ब्यौरा समिति के पास पंजीयन कराना जरूरी होगा
लगागतर इस बाल जन्मोत्सव का रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है इस अनोखे तरह का बाल जन्मोत्सव युवा समाजसेवी जितेंद्र तृप्ति साहू सहित परिवार ने बड़ी जिम्मेदारी को निभाने के लिए बड़ा दिल करते हुए यह निर्णय लिया वे अपने पुत्र भार्गव का जन्मदिन बाल जन्मोत्सव के रूप में जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया
ईश्वर की असीम कृपा से इस बाल जन्मोत्सव को मनाने के लिए समिति के युवा साथी भी जी तोड़ मेहनत कर रहे है
सुनील जैन, संजय देशमुख, आयुष,गौरव,सुरेंद,गुलशन,नवीन,जितेन्द्र चंद्राकर
ईश्वर की परिवार पर असीम कृपा ये साबित करती है ऐसे संस्कार वान युवा दिलेर साथी समाज सेवी जितेंद्र एवम उनके परिवार का जो स्नेह प्यार आशीर्वाद इस बाल जन्मोत्सव में मिलने वाला है वो मिल का पत्थर साबित होगा
संस्था अपील बाल जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करा के
खुशनुमा बनाने के लिए जरूर शामिल हो
आज के इस दौर में जहां लोग अपने परिवार के बारे में नहीं सोचते वही युवा समाजसेवी जितेंद्र तृप्ति ने बड़ा बीड़ा उठाया
श्री श्याम जन सेवा समिति 21 दिसंबर को सैकड़ों बच्चो के साथ मनाएगी बाल जन्मोत्सव ।
सभी बच्चों को वस्त्र केक एवम श्रुति भोज एवम सम्मान करेगी