*रिकार्ड जीडीपी ग्रोथ बताता है कि मोदी मैजिक अभी भी बरकार - यशवंत जैन*
बालोद । भारतीय अर्थ व्यवस्था की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2 प्रतिशत होने पर भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि जहां एक ओर विश्व के कई संपन्न देशों में अस्थिरता का माहौल है वहीं भारत मे मोदी मैजिक अभी भी बरकरार है जीडीपी ग्रोथ 8.2 प्रतिशत होना हम देश वासियों के लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा कि एक तरफ रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तनाव के हालात है बंगलादेश और नेपाल में तख्ता पलट हो गया वहीं अमेरिका और चीन के बीच भी हालात सही नही चल रहे हैं ऐसे नकरात्मक माहौल में भारत सीना तान के खड़ा है भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा की लगातार यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मजबूत सरकार के नेतृत्त्व में जीडीपी ग्रोथ कर रहा है यह केवल मोदी मैजिक का कमाल है अमेरिका द्वारा बड़े टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से भारत की विपक्षी पार्टियो ने देश के खिलाफ देश के अंदर और बाहर नकरात्मक माहौल बनाना शुरू कर दिये थे वहीं भारत आज मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ खड़ा है विपक्षियों को इन हरकतों से बाज आने की जरूरत है देश विरोधी एजेंडा चलाना विपक्षियों के डीएनए में शामिल हो गया है जो देश के लिए खतरा पैदा करने की मंशा लिए घूम रहे हैं परंतु मजबूत सरकार और कुशल नेतृत्त्व के आगे इनका सभी षड़यंत्र बौना शाबित हो रहा है यह जीडीपी की ग्रोथ बताती है कि नया भारत नया सोपान तय करने आगे बढ़ रहा है