अधर्म के पथ को त्याग कर धर्म की रक्षा करनी चाहिए...मनुष्य की हर समस्या का समाधान ईश्वर के पास होता है.
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
अधर्म के पथ को त्याग कर धर्म की रक्षा करनी चाहिए...
मनुष्य की हर समस्या का समाधान ईश्वर के पास होता है...
श्री मद्भागवत कथा का विश्राम दिवस
प्वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक श्री कृष्णेन्द्र जी महाराज श्री मज्जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी घनश्यामाचार्य जी महाराज के
सानिध्य में आयोजित भागवत कथा के विश्राम दिवस में महाराज श्री ने बताया कि अधर्म के पथ का त्याग करना चाहिए और धर्म की रक्षा करनी चाहिए तथा भगवान का नाम हमेशा लेते रहना चाहिए। जो कुछ भी मनुष्य को भगवान द्वारा प्राप्त हुआ है उसके लिए भगवान को धन्यवाद देना चाहिए।
जिस भी व्यक्ति को गुस्सा ज्यादा आता हो उस व्यक्ति को रोज़ अपने माथे पर चन्दन कुमकुम का टीका करना चाहिए। तिलक लगाने से मनुष्य की शक्ति जागृत होती हैं तथा अच्छे विचार आते हैं मनुष्य की हर समस्या का समाधान ईश्वर के पास होता है
जब तक सनातनी एक जुट में रहेंगे तब तक सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा।
जब मनुष्य विद्या को रट लेता है तो वह विद्या कभी भी मनुष्य का भला नहीं करती इसलिए विद्या को कभी भी रटना नहीं चाहिए जो व्यक्ति सूर्य उदय होने से पहले उठता है तो उसका भाग्य चमकने से कोई भी नहीं रोक सकता और जो व्यक्ति सूर्य उदय होने के बाद उठते है उनके भाग्य को अस्त होने कोई नहीं रोक सकता है
साथ में अयोध्या एवं वृंदावन से पधारे संतों का प्राप्त हुआ दर्शन था मार्ग दर्शन
भगवान श्री गोदारंगनाथ जी की निकली विशाल नगर भ्रमण विवाह(बारात)यात्रा कल होगा भगवान का कल्याण महामहोत्सव दक्षिण भारत से पधारे आचार्यों के द्वारा होगा विवाह समारोह संपन्न !!
स्थान श्री बालाजी मंदिर श्री गोकर्ण भक्ति धाम आश्रम तुलसी तिल्दा