सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 1200 किलो महुआ लहान और 70 लीटर अवैध शराब जब्त, नष्ट कराई गई

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 1200 किलो महुआ लहान और 70 लीटर अवैध शराब जब्त, नष्ट कराई गई

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 1200 किलो महुआ लहान और 70 लीटर अवैध शराब जब्त, नष्ट कराई गई
सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 1200 किलो महुआ लहान और 70 लीटर अवैध शराब जब्त, नष्ट कराई गई
सक्ती –  सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को नगर पालिका परिषद सक्ती के वार्ड नंबर 1 में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की सूचना मिलने पर तुरंत टीम गठित कर संदिग्ध घरों में छापेमारी की गई । वार्ड नंबर 1 में छोटी नहर के किनारे खाली पड़ी जमीन पर लगभग 60 बोरी प्रत्येक में 20 किलो कुल 1200 किलो महुआ लहान जिससे भारी मात्रा में महुआ शराब बनाई जाने थी मौके पर लावारिस बरामद कर नष्टीकरण किया गया । इसके साथ ही झाड़ियों के किनारे छुपा कर जरिकेनो और बोतलों में रखा लगभग 70 लीटर महुआ शराब मौके पर लावारिस हालत में बरामद किया गया ।  आबकारी टीम अब संदिग्ध लोगों के घरों में लगातार दबिश दे रही है इसलिए अब लोग छिपकर नाला और ऐसे खाली सुनसान जगह पर महुआ लहान छिपाने और महुआ शराब बनाने का कारोबार करते हैं ताकि वह आसानी से गिरफ्तार ना हो सके । सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने बताया की अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी टीम की इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

संवाददाता - अमित कुमार (सक्ती)
मोबाइल नंबर - 9300245002

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3