“बगबुडवा से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी, कोरबा में बेचने का प्रयास – युवक गिरफ्तार”

“बगबुडवा से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी, कोरबा में बेचने का प्रयास – युवक गिरफ्तार”

“बगबुडवा से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी, कोरबा में बेचने का प्रयास – युवक गिरफ्तार”
“बगबुडवा से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी, कोरबा में बेचने का प्रयास – युवक गिरफ्तार”
सक्ती‌। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष कुमार साहू पिता स्व० सतराम साहू उम्र 35 वर्ष सा० बगबुडवा थाना सक्ती जिला सक्ती छ०ग० का दिनांक 05.12.2025 को को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके ट्रेक्टर के ट्राली किमती 200000 लाख रूपये को रात्रि कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति राताखार कोरबा में एक चोरी के ट्रेक्टर ट्राली को बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है मुखबिर के बताये स्थान पर सूचना तस्दीक हेतु राताखार कोरबा में रात में ही दबिश देकर संदेही युवक को पकड़ा गया जिसे कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह तथा उसके चार अन्य दोस्त मिलकर ग्राम बगबुडवा से ट्रेक्टर ट्राली को अपने स्वयं के सोनालिका ट्रेक्टर के इंजन क्रमांक सीजी 12 बी क्यू 8464 में चोरी कर राताखार ले आये थे आरोपी ओम पाण्डेय के निशानदेही पर चोरी गये ट्रेक्टर के ट्राली तथा चोरी में प्रयुक्त सोनालिका ट्रेक्टर के इंजन को जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी ओम पाण्डेय पिता मनोज कुमार पाण्डेय उम्र 20 साल साकिन राताखार कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.) को विधिवत गिर0 कर जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी है।

संवाददाता
अमित कुमार
सक्ती 
मोबाइल नंबर 9300245002

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3