डभरा से दर्दनाक हादसा — रेत-मुरूम से भरी ट्रैक्टर के पलटने से 22 वर्षीय युवक की मौत, गांव में शोक की लहर
डभरा से दर्दनाक हादसा — रेत-मुरूम से भरी ट्रैक्टर के पलटने से 22 वर्षीय युवक की मौत, गांव में शोक की लहर
डभरा (सक्ती)। थाना क्षेत्र के कासा गांव में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 3 बजे रेत-मुरूम से भरी ट्रैक्टर के अचानक पलट जाने से 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित सारथी (पिता शिव प्रसाद सारथी), निवासी कासा के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंकित अपने साथियों के साथ गौशाला के पीछे स्थित नाला क्षेत्र से रेत-मुरूम निकालकर ट्रैक्टर में भर रहा था। कार्य के दौरान ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्भाग्यवश अंकित वाहन के नीचे दब गया और गंभीर चोट लगने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर मिलते ही डभरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं, वहीं ग्रामीणों ने भी इस दुखद हादसे पर संवेदना व्यक्त की है।
संवाददाता - अमित कुमार (सक्ती)
मोबाइल नंबर - 9300245002