भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प .क. 1119 के तत्वावधान में डॉ आम्बेडकर जी के महपरिनिर्वाण दिवस ( 6 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में डॉ आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 भिलाई में आदरांजली के कार्यक्रम काआयोजन किया गया।
भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प .क. 1119 के तत्वावधान में डॉ आम्बेडकर जी के महपरिनिर्वाण दिवस ( 6 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में डॉ आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 भिलाई में आदरांजली के कार्यक्रम काआयोजन किया गया।
सर्व प्रथम बाबासाहेब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, सामुहिक वंदना की गई और उन्हें नमन किया गया। सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर का दुर्ग जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.आशीषन मिंज जी , डॉ.जे. पी.मेश्राम जी, डॉ.संजय वालवांद्रे जी व संस्था की अध्यक्ष सविता मेश्राम और महामानव मल्टीपर्पस सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष चौहान , रेड ड्राफ फ्रेंडस क्लब छत्तीसगढ़ के सूरज साहू के हस्ते शुभारंभ किया गया। डाक्टरों का स्वागत सविता मेश्राम और आशीष चौहान ने किया। जिसमें लगभग 50 रक्तदान दाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम शाम 5 बजे तक चला। रेड ड्राफ फ्रेंडस क्लब छत्तीसगढ़ कि ओर से महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी एवं भारतीय बौद्ध महासभा व रक्तदान देहदान प्रभारी डॉ संजय वालवांद्रे जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, एवं महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी ने तथागत कल्याण समिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, तथागत कल्याण समिति ने रक्तदान दाताओं को फलों का वितरण किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शैलेन्द्र भगत, प्रवीण वासनिक, राजेश रामटेके, नमेश्वरी सोनपिपरे, देवेन्द्र बंसोड़, अनिल साखरे, धनंजय मेश्राम, आंनद चौहान,बंसत नंदेश्वर, पुलकित चौहान, प्रज्ञा वंजारी,सिमरन उके,पूरवी वाहने, अविनाश गांवडे, गिरीश गनवीर, कुसुम गजभिये, विनोद वासनिक,जे बी पाटील, सुरेश श्यामकुंवर,पी.जे.आंबुरकर,कमल मेश्राम ,व अन्य पदाधिकारियों का योगदान रहा।