सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा एवं नेवरा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित।
नेवरा तिल्दा।
दिलीप वर्मा।
सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा एवं नेवरा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित।
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय तिल्दा में शाम को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में पार्षद रानी सौरभ जैन, पूर्व पार्षद सुधा चौबे, सौरभ जैन, विद्यालय के कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा, अमरजीत पासवान, प्राचार्य श्रवण साहू उपस्थित हुए। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें यहां बच्चों को 150 के आकार में बैठाया गया था, अतिथियों ने अपने उद्बोधन में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्व होने पर बधाई दी व बताया कि पूरे साल भर 4 चरणों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी के द्वारा वंदे मातरम राष्ट गीत का सामूहिक गान किया गया तत्पश्चात पार्षद रानी सौरभ जैन द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया।
इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर वंदेमातरम गीत की 150 वीं वर्षगाठ को उत्साह पूर्वक मनाया गया |
सर्वप्रथम फाउंडर मेंबर दिलीप शर्मा ने सभी भैया बहनों को वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित इस गीत को आजादी के मतवाले वीरों द्वारा जब गाया गया तो इसे सुनकर अंग्रेजो के भी कान खडे हो गये | उन्होंने कहा कि यह गीत आज भी सुनने में जितना कर्णप्रिय और सुंदर है उतना ही लोगों में जोश और उत्साह भरने वाला है| प्राचार्य वासुदेव साहू ने सभी को वंदे मातरम गीत के 150वीं वर्षगाठ की शुभकामनाएं दी | आचार्य मनीष पटेल द्वारा राष्ट्र गीत के निर्माण के विषय पर प्रकाश डाला गया | इसके पश्चात विद्यालय के समिति सदस्यों, आचार्य- दीदियो एवं भैया- बहनों के द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक गान किया गया| |इस कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव स्वप्निल श्रीवास्तव विद्यालय के समस्त दीदी आचार्य एवं भैया बहन उपस्थित रहे |