ग्राम जोता में शासकीय स्कूल में सरपंच ने दिया न्योता भोज, बैकुंठ में भी कराया गया नेवता भोज।

ग्राम जोता में शासकीय स्कूल में सरपंच ने दिया न्योता भोज, बैकुंठ में भी कराया गया नेवता भोज।

ग्राम जोता में शासकीय स्कूल में सरपंच ने दिया न्योता भोज, बैकुंठ में भी कराया गया नेवता भोज।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

ग्राम जोता में शासकीय स्कूल में सरपंच ने दिया न्योता भोज, बैकुंठ में भी कराया गया नेवता भोज।
तिल्दा के समीपस्थ ग्राम पंचायत जोता में सरंच देवेंद्र वर्मा ने अपने पुत्र शिवाय सिंह वर्मा के जन्मदिन पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय में नेवता भोज करवाया,साथ ही बच्चों को कॉपी पेन का वितरण भी किया गया।
नेवता भोज में विभिन्न पकवान खिलवाया गया।
इस अवसर पर सरपंच देवेंद्र वर्मा, सचिव सोहन वर्मा, कोतवाल रतनू दास, प्रधान पाठक विशाल खंडेल, शिक्षिका भारती, बूथ अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, गजानंद साहू, पटवारी आदि उपस्थित हुए।
इसी तरह से पूर्व जनपद सदस्य तुलसी गौतम द्वारा अपनी माता जी स्व रत्ना गौतम के प्रथम पुण्यतिथि पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बैकुंठ में नेवता भोज कराया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधान पाठक राकेश वर्मा, वार्ड पंच नमिता गौतम समस्त शिक्षकगण पूर्व पंच निर्मला राव आदि उपस्थित हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3