**भारतीय स्वतंत्रता का वंदे मातरम ऊर्जा का मंत्र बना---भानु जी राव+++++++++++(150 वे,वंदे मातरम गीतस्मरण उत्सव आयोजन)

**भारतीय स्वतंत्रता का वंदे मातरम ऊर्जा का मंत्र बना---भानु जी राव+++++++++++(150 वे,वंदे मातरम गीतस्मरण उत्सव आयोजन)

**भारतीय स्वतंत्रता का वंदे मातरम ऊर्जा का मंत्र बना---भानु जी राव+++++++++++(150 वे,वंदे मातरम गीतस्मरण उत्सव आयोजन)
---सलूट तिरंगा संगठन छत्तीसगढ़*--

**भारतीय स्वतंत्रता का वंदे मातरम ऊर्जा का मंत्र बना---भानु जी राव+++++++++++(150 वे,वंदे मातरम गीतस्मरण उत्सव आयोजन)
आज प्रख्यात महान कवि बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित गीत वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा संगठन के तत्व धाम में सेक्टर 6 भिलाई आर्य समाज के आगे विद्यालय के सभागार में देशभक्ति को जागरूक करने वाला वंदे मातरम सामूहिक राष्ट्रगीत का गायन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं संगठन के कार्यकर्ता एवं गीत वितरण कला केंद्र के सदस्यों का कलाकारों का विशेष योगदान रहा 

उक्त आशय की जानकारी आयोजन के संयोजक एवं संगठन के महामंत्री मनोज ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया आज से वर्ष भर करने वाले वंदे मातरम गीत गायन भारत के विकास पुरुष श्रद्धा नरेंद्र मोदी जी के आवाहन एवं सलूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा जी के मार्गदर्शन में पूरे देश में यह आयोजन किया जा रहा है और इसकी शुरुआत आधुनिक भारत के स्टील उत्पादन करने वाले शहर भिलाई शहर से शुरुआत मां भारती को समर्पित देशभक्ति और आध्यात्मिकता के भाव से भरा संपूर्ण गीत वंदे मातरम को सभागार में उपस्थित सभी छात्रों छात्राएं खिलाड़ी युवा शिक्षक विद्वान ने सामूहिक रूप से गायन किया 
इसके पूर्व भारत माता के पहले चित्र पर सर की प्राचार्य अंजू ठाकुर राष्ट्रवादी विचारक भानु जी राव संयोजक मनोज ठाकरे गीत वितान कला केंद्रके सचिव मिथुन दास अंतर्राष्ट्रीय नदी वैद्य डॉक्टर गणेश पांडे द्वारा शंख ध्वनि के मध्य दीप प्रतियोगिता कर मां भारती के तेरी चित्र पर मालपान किया और भारत माता की जय वंदे मातरम के गूंजा मन नारे उपस्थित खोली छात्रों ने लगाई 
वंदे मातरम गीत को सभी ने राष्ट्रीयता के बड़े भाव से बड़े उत्साह के साथ कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने गया इस अवसर पर राष्ट्रवादी विचारक भानु जी राव ने अपने उद्बोधन में कहा वंदे मातरम भारत की आजादी का मंत्र है इस अवसर पर वंदे मातरम गीत के विषय में जानकारी सर की प्राचार्य अंजू ठाकुर गीत विधान कला केंद्र के सचिन मिथुन दास ने ने दी 
इस अवसर पर आर्य समाज के आचार्य अंकित शर्मा शास्त्री जी ने भी वंदे मातरम के महत्व को बहुत ही सारगर्भित तरीके से बताया
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सभी ने इस विलक्षण छन को,मनायाको गर्व और उत्साह के साथ तिरंगा झंडा लहरा कर वंदे मातरम के 150वें समारोह उत्सव को मनाया देशभक्त प्रशांत कुमार क्षीरसागर विचार साझा करते है बताया इस ऐतिहासिक वंदे मातरम राष्ट्रगीत के एकसो पचास वर्ष का पूर्ण होने पर इस स्मरणउत्सव वंदे मातरम को जागृत करणे वाले एक भावपूर्ण वंदना वंदे मातरम के देशभक्ती और राष्ट्र गौरव के संदेश को सभी भारतवासी आगे बढाये


आज के इस आयोजन में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी प्रखर विचारक भानु जी राव. प्रशांत कुमार क्षीरसागर आदित्य टंडन अंतर्राष्ट्रीय नदी वैद्य डॉक्टर गणेश पांडे गीत वितान कला केंद्र के मिथुन दास प्राचार्य अंजू ठाकुर के अलावा आचार्य अंकित शर्मा संगीता लहरी चंद्र बनर्जी प्रदीप मिश्रा, जय श्री मजूमदार अरुण बाशा सुचिता मित्र प्रिंसिपल अंजू गुप्ता सीमा कुलधाले शकुंतला द्विवेदी रीता राज के राजी सीमा मेश्राम अविनाश कुमार उत्तम हरदा महावीर राशि शर्मा शुभ्रा मुखर्जी अंजू गुप्ता पुष्पा दुबे रश्मि डहार अमित शर्मा के अलावा सलूट तिरंगा के कार्यकर्ता एवं स्कूली छात्र-छात्राएं युवा की गरिमा में उपस्थित थी

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3