आबकारी टीम ने नेवरा में 67 पौव्वा अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, चंगोरी में भी 23 पौव्वा किया जप्त।
तिल्दा नेवरा
दिलीप वर्मा ।
आबकारी टीम ने नेवरा में 67 पौव्वा अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, चंगोरी में भी 23 पौव्वा किया जप्त।
सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर संगीता, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 5/11/2025 को अवैध रूप से मदिरा धारण करने की सूचना में वार्ड न 9 सतनामी पारा नेवरा निवासी आरोपी मनीष धिरे पिता मणिकराम धिरे के मकान में दबिश देकर अवैध रूप से 67 पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब9 बरामद किया गया आरोपी के विरुद्ध छ.ग.आब.अधिनियम की धारा 34(2) , 59(क)के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया
साथ ही ग्राम चंगोरी थाना तिल्दा में आरोपी नंदकुमार गायकवाड़ पिता मंगला गायकवाड़ के घर से 23 पौव्वा देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर छ.ग.आब.अधिनियम की धारा 34(1)(ख ) का प्रकरण क़ायम किया गया।
उक्त प्रकरण आबकारी उपनिरीक मेधा मिश्रा द्वारा पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भूरा का विशेष योगदान रहा।