*आंवला नवमी के अवसर पर आंवला भात का आयोजन किया गया...*
बालोद - मंगलवार को पाण्डेपारा वार्ड क्रमांक-5 की महिला मंडल के महिलाओं के द्वारा आंवला नवमी के अवसर पर आँवला भात का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी तथा विशेष अतिथि के रूप में कमलेश सोनी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद, नरेंद्र सोनवानी महामंत्री भाजपा शहर मंडल बालोद,वार्ड पार्षद श्रीमती कांति साहू कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
महिला समूह के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा विष्णु-लक्ष्मी जी व शंकर-पार्वती के छाया चित्र व आंवले के पौधे की दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों के साथ महिला समूह के सदस्यों का परिचय कार्यक्रम हुआ।इसी तारतम्य मे समूह की महिलाओं व बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत पर मनमोहक नृत्य किया गया जिसमें अतिथिगण भी सम्मिलित हुए।
नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने अपने उदबोधन में आँवले के वृक्ष की महिमा बताते हुए कहा कि अक्षय नवमी (कार्तिक शुक्ल नवमी )के दिन आँवला वृक्ष की पूजा करने से आरोग्य, धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है । ऐसी मान्यता है कि इस दिन आँवले के वृक्ष के नीचे भोजन करने और आंवला फल के सेवन करने से स्वास्थ्य लाभ, मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
आँवला के पेड़ में भगवान विष्णु - लक्ष्मी का वास माना जाता है तथा पौधों के संरक्षण से हमारी प्रकृति का संरक्षण होता है इसलिए भी हमें इन पर्वों को पूर्ण उल्लास से बनाना चाहिए। इस पूजा में महिला समूह द्वारा प्रसाद स्वरूप स्वादिष्ट भोजन बनाया गया था। अतिथियों , समूह सदस्य और अन्य सभी ने भोजन ग्रहण कर आँवला भोज का आनंद लिया। इसके पश्चात् नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी तथा वार्ड पार्षद श्रीमती कांति साहू के द्वारा आकाशदीप जलाकर सभी के मंगल की कामना की गई ।
कार्यक्रम का आयोजन महिला समूह श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, गैदी बाई, प्रमिला साहू, खेमिन साहू, निर्मला साहू, हेमलता सोनकर, ममता साहू, कल्याणी यादव, रूपा साहू,सरस्वती साहू,पीलेश्वरी साहू, वंदना साहू, लोकेश्वरी साहू के द्वारा किया गया।
*इस कार्यक्रम में इनका विशेष योगदान रहा -* संतोष साहू, शेखर वर्मा, पूरन साहू,संजीव साहू, बसंत यादव, मोहन साहू, शोभाराम साहू, नरेंद्र साहू, इंदर चंद साहू, देवा साहू,गजानन साहू, सोनू सोनकर, हेमंत सोनकर, रोशन सोनकर, निखिल साहू, यशु साहू, गगन साहू, राजा साहू,सुखसागर साहू, भीष्म यादव, देविश साहू, चिकी साहू,भूमि साहू,गरिमा यादव, पलक साहू, नेहल साहू, वर्षा,शीतल,डाली साहू तथा इस आँवला भात के कार्यक्रम में वार्ड वासीगण उपस्थित रहे।
*"हमने बनाया है*
*हम ही संवारेंगे।*
शेखर वर्मा
सदस्य -भारतीय जनता पार्टी बालोद