तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा रेलवे ट्रैक रेक पॉइंट पर खड़ी ट्रक में लगी आग शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर झुलसा।
आज शाम तिल्दा रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट पर खड़ी ट्रक में आग लग गई, चांवल की रैक की मालगाड़ी यहां पर लगी हुई है, रैक प्वाइंट पर मालगाड़ी में चांवल को उक्त ट्रक खाली कर साइड में खड़ी थी।
ट्रक क्रमांक सीजी 19 BG 9663 का चालक अपने ट्रक से चावल खाली कर ट्रक को रैक प्वाइंट के बगल में वहीं पास खड़ी किया था और ट्रक के अंदर स्टोव में खाना बनाने लगा जिससे आग लग गई और शराब के नशे में धुत्त ट्रक के चालक का पिछला हिस्सा भी थोड़ा झुलस गया ,उसे ट्रक से नीचे उतारा गया।
साथ ही ट्रक जल रही थी फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जहां एक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची वहीं उसके पहले एक पानी टैंकर बुलवाया गया और पानी टैंकर से आग पर काबू पाया जा रहा था। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई ।
वहीं आरपीएफ थाना प्रभारी भी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं साथ ही नेवरा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है।
उक्त आग लगने की खबर के बाद रैक पॉइंट पर अफरा तफरी मच गई क्योंकि यहां पर चावल का रैक लगा हुआ है और रेक की मालगाड़ी पर ट्रकों से चांवल लोड किया जा रहा है
पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ करेगी।