चुनाव संपन्न 2026
आज दिनांक 29/ 11/ 2026 जिला अधिवक्ता लिपिक संघ का चुनाव संपन्न सर्व सहमति से किए गए निर्वाचित जिसमें अध्यक्ष श्री अमित यादव उपाध्यक्ष श्री संतोष साहू कोषाध्यक्ष श्री किशन साहू वहीं सचिव के रूप में श्री मुनि दास मानिकपुरी जी को चयन किए हैं। जिसमें समस्त अधिवक्ता लिपिगण नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की वही सदस्य के रूप में अशोक नामदेव श्यामलाल साहू दिनेश यादव किशोरी लाल साहू संतोष साहू नारायण दिवान घनेश साहू खोज राम साहू नोहरदास मानीकपुरी सनत वर्मा नितेश ध्रुव श्याम लाल साहू इलियास बेग लमेश साहू विजय यादव लीला साहू अमित वर्मा गजेंद्र कुमार गणेशु यादव पंकज यादव महेंद्र यादव नूतन निषाद ललित वर्मा उपस्थित रहे।