शासकीय बुनियादी उच्चतर माध्यमिक शाला पाररस बालोद में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाररस के बच्चे भी शामिल
शासकीय बुनियादी उच्चतर माध्यमिक शाला पाररस बालोद में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाररस के बच्चे भी शामिल
हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य श्री आरके वर्मा विशिष्ट अतिथि श्री जे एस साहू व्याख्याता थे अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्री आर के कटेंद्र ,मंच संचालन श्री चिम्मन साहू व्याख्याता के द्वारा किया गया बच्चों के शैक्षणिक गतिविधि के अलावा अन्य गतिविधि में शामिल बच्चे अपने-अपने स्टाल लगाकर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, सौर ऊर्जा, पवन चक्की, गणितीय विकास , ई कॉमर्स के बारे में जानकारी दिया गया, बच्चों की सोच को विकसित करने के लिए ऐसा कार्यक्रम किया जाना चाहिए उपरोक्त कथन अतिथियों के द्वारा व्यक्त किया गया । मॉडल व बाल मेला का आनंद मातृ शक्ति पालकगण एवं विद्यालयिन बच्चों के द्वारा जन भागीदारी एवं शाला विकास समिति के सदस्यों के द्वारा अवलोकन किया गया। वार्ड पार्षद श्रीमती पुष्पा साहू मिडिल विभाग के अध्यक्ष धनराज साहू सदस्य नरेश गौतम, राधा राम साहू, सीताराम साहू की उपस्थिति शाला में रही व्याख्याता गण रूपेश कश्यप, तिवारी मैडम, गरिमा मैडम मिताली मैडम ,शारदा गेंडरे , महिलांग मैडम, सिंह। मैडम, रात्रे सर एवं मिडिल विभाग के प्रधान पाठिका श्रीमती
भारती देशमुख शिक्षिका भारती योगी, श्रीमती चंद्रिका साहू ,संकुल समन्वयक श्री संतोष वासनिक उपस्थित रहे ,साला को तीन ग्रुप ऑरेंज ,ब्लू एवं ग्रीन ग्रुप में बांटा गया जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया मेहंदी प्रतियोगिता में ऑरेंज ग्रुप, जनजाति गौरव, रंगोली प्रतियोगिता में अनामिका कक्षा दसवीं, पोस्टर में कुमारी मानसी कक्षा ग्यारहवीं, वाणिज्य, ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में ग्रीन ग्रुप, राखी प्रतियोगिता में ब्लू ग्रुप, छत्तीसगढ़ व्यंजन में ग्रीन ग्रुप ओजोन संरक्षण अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में ग्रीन ग्रुप सभी प्रथम स्थान प्राप्त किया, डांस प्रतियोगिता के अंतर्गत रूपाली प्रथम रही, ममता एवं धनेश्वरी द्वितीय रहे एवं भूमिका तृतीय स्थान में रहे इसी प्रकार फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें वंदना कक्षा नवमी प्रथम स्थान , तृप्ति कक्षा नवमी द्वितीय स्थान एवं करीना कक्षा बारहवीं तृतीय स्थान प्राप्त किया ,।आए हुए सभी सदस्यों के एवं साला परिवार के द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्री चिम्मन साहू सर के द्वारा किया गया।