नलकसा, कोपेडेरा और कुमुरकट्टा के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा हड़ताल हुआ समाप्त, मांगे हुई पूरी

नलकसा, कोपेडेरा और कुमुरकट्टा के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा हड़ताल हुआ समाप्त, मांगे हुई पूरी

नलकसा, कोपेडेरा और कुमुरकट्टा के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा हड़ताल हुआ समाप्त, मांगे हुई पूरी
नलकसा, कोपेडेरा और कुमुरकट्टा के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा हड़ताल हुआ समाप्त, मांगे हुई पूरी
खदान मजदूर संघ संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 16- 10-2025 से तीनों पंचायत ग्राम नलकसा, ग्राम कोपेडेरा,और ग्राम कुमुरकट्टा के सरपंच और ग्राम वासियों द्वारा बीएसपी प्रबंधन की वादाखिलाफी के विरुद्ध महामाया,कलवर और दुलकी खदान का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया था और ग्रामीणों का कहना था कि खदान में कार्य शुरू होने से पहले जो वादा बीएसपी प्रबंधन ने ग्रामवासियों के साथ किया अब उससे मुकर रहा है और हमारी जायज मांगों को भी पूरा नहीं कर रहा है जबकि हमलोग खदान के दुष्प्रभाव से सबसे ज्यादा प्रभावित है उसके बाद भी बीएसपी प्रबंधन अपनी मनमानी करने पर तुला है। ग्रामवासियों की प्रमुख मांगे थी कि जल्द से जल्द महामाया का सड़क बनाया जाए क्योंकि अब यह सडक चलने लायक बिल्कुल भी नहीं है आए दिन यहां दुर्घटना हो रही है ग्रामीणों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। 13 टन के हिसाब से बनी सडक पर 30 से 35 टन की गाड़ियां चलाई जा रही है जिससे सडक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, ग्रामीणों का यह कहना था कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद से स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी किन्तु एक वर्ष तक शैक्षणिक कार्य कराने के बाद आजतक उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया है। और हमे एक वर्ष के लिए नहीं हमेशा के लिए स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति चाहिए, ग्रामीणों की मांग थी कि थी कि हमारे खेतों में लालपानी से खराब हो रहें उसके रोकथाम के लिए बीएसपी प्रबंधन उचित उपाय करें और प्रभावितों को खदान में रोजगार उपलब्ध कराएं। साथ ही बीएसपी प्रबंधन ने जो वादा दुलकी माईंस शुरू होने पहले किया था कि तीनों पंचायत के 45% प्रतिशत बेरोजगारों को खदान में रोजगार दिया जावेगा उसका पालन बीएसपी प्रबंधन करें। किंतु बीएसपी प्रबंधन द्वारा वादा खिलाफी किया गया है इसलिए ग्रामीणों ने तीनों खदानों के कार्य को पूर्ण रूप से बंद कर परिवार सहित धरने पर बैठे हैं।
          बीएसपी प्रबंधन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया मगर कोई हल नहीं निकला जा सका तब खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने ग्रामीणों से धरना स्थल पहुंच कर उनसे बातचीत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी सभी जायज मांगों को पूरा करने के लिए ईस लडाई में हम ग्रामीणों के साथ है। फिर एसडीएम राजहरा सुरेश कुमार साहू, सीएसपी राजहरा डॉ चित्रा वर्मा तहसीलदार देवेन्द्र नेताम राजहरा, जिला महामंत्री भाजपा सौरभ लूनिया, नगरपालिका अध्यक्ष तोरणलाल साहू तीनों सरपंच हेमूराम टेकाम, मुकेश कुमार, डोमेनेद्र कुमार कोर्राम और नलकसा के पूर्व सरपंच लखन कुमार , चैन सिंह टेकाम एवं बीएसपी प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार और दोनों ठेकेदारों के साथ बातचीत का दौर शुरू हुआ और सबके प्रयास आखिरकार ग्राम वासियों और बीएसपी प्रबंधन के बीच समझौता हुआ कि 20 दिसंबर से महामाया रोड का कार्य शुरू हो जायेगा, वर्षों से लंबित शिक्षकों का वेतन तत्काल दिया जावेगा और तीनों ग्राम पंचायतो में डी एम एफ और सीएसआर मद से विकास कार्य किए जाएंगे और दुलकी और महामाया खदान में तीनों पंचायत से बेरोजगारों को रोजगार दिया जावेगा। ईस तरह को 16-10-2025 से चल रहें हड़ताल को 04-11-2025 को सबके प्रयास से समाप्त किया गया । भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सौरभ लूनिया ने तीनों पंचायत के सरपंचों को आश्वस्त किया है कि आपके पंचायत में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आयेगी आप प्राथमिक के साथ कराएं जाने वाले कार्यों से अवगत कराएं आपके पंचायत में तत्काल कार्य करवाए जायेंगे।और ईस हड़ताल को सफलतापूर्वक समाप्त करने में तीनों ग्राम के सरपंच मुकेश कुमार सरपंच कोपेडेरा, सरपंच हेमूराम टेकाम नलकसा, सरपंच कुमुरकट्टा पंचायत डोमोंन्द्र कुमार कोर्राम, पूर्व सरपंच नलकसा, लखन, चैन सिंह टेकाम, और भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सौरभ लूनिया, नगरपालिका अध्यक्ष तोरणलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य साधना सोरी, खदान मजदूर संघ के सचिव लखनलाल चौधरी,एसडीएम राजहरा सुरेश कुमार साहू, सीएसपी राजहरा डॉ चित्रा वर्मा, तहसीलदार देवेन्द्र नेताम,बीएसपी प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवार और दोनों ठेकेदारों का योगदान रहा।
मुश्ताक अहमद 
अध्यक्ष खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3