*खरोरा तिगड्डा चौक में स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर नवीन कुमार अग्रवाल*
*खरोरा तिगड्डा चौक में स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर नवीन कुमार अग्रवाल*
खरोरा :- खरोरा तिगड्डा चौक में स्कूलिय बच्चों एवं नगर के युवाओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी जानकारी मिलते ही तत्काल धरना स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल जी पहुचे। जहां स्कूलिय बच्चों से बात हुआ जिसमें उनकी मांग था की तिग्गाडा चौक में स्कूल के आने - जाने के टाइम चौक
पूरा जाम हो जाता है जिसमें दुर्घटना की संभावना बनी ही रहती है और कुछ दिन पहले एक बच्चे की मौत भी हो चुका है जिसको देखते हुये तिगड्डा चौक में स्पीड ब्रेकर बनना अति आवश्यक है साथ ही साथ थाना से एक पुलिस स्टाप की तैनात होना चाहिए। जिसकी जानकारी अध्यक्ष जी लेते हुये पी डब्लू विभाग को दिशा - निर्देश दिये और अभी तत्काल में थाना प्रभारी को बेरीगेट लगवाने को कहा गया।
जहां सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल सोनी, सदस्य युवा मोर्चा प्रदेश सोसल मीडिया सदस्य पार्षद - राहुल मरकाम, जयप्रकाश वर्मा, शेखर देवांगन, उपस्तिथि रहे।
मुख्य रूप से आदित्य ठाकुर, देव देवांगन, पप्पू सेन, जानी डहरिया, छोटू देवांगन, भोला उपाध्याय, गजनी साहू, उज्जवल देवांगन, युवराज, राज देवांगन, आर्यन देवेदी, युवराज वर्मा, धनेश पाल आदि स्कूलिए बच्चे उपस्थित रहे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर