माननीय शिक्षा मंत्री के बालोद आगमन पर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष छन्नू साहू ने हड़ताल अवधि को शून्य घोषित कर वेतन दिलाने की मांग किया
माननीय शिक्षा मंत्री के बालोद आगमन पर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष छन्नू साहू ने हड़ताल अवधि को शून्य घोषित कर वेतन दिलाने की मांग किया गया जिस पर मंत्री महोदय जी ने कहा है कि थोड़ा समय दीजिए आपका मांग जरूर पूरा होगा,
बता दे की प्रदेश की समस्त 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 16 जून से 16 सितंबर 2025 तक अनिश्चितकालीन हड़ताल में थे तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारी के द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव जी से 12 सितंबर 2025 को मुलाकात किया गया जिस पर मंत्री महोदय ने ठोस आश्वासन दिया था कि आप लोगों की मांग जायज है इसे पूरा किया जाएगा जिस पर प्रदेश के 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल को वापस लिए थे परंतु आज तक हड़ताल अवधि का पेमेंट भी नहीं मिला
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी दिवाली भी अच्छी तरह से नहीं मना पाए प्रदेश की 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी नाराज है आज माननीय मंत्री महोदय जी के बालोद आगमन पश्चात अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी की जिला अध्यक्ष छन्नू साहू से मुलाकात किया गया जिस पर मंत्री महोदय जी ने ठोस आश्वासन दिया है कि आपको जल्द से जल्द आपकी मांग को पूरा किया जाएगा थोड़ा समय दीजिए