*बेमेतरा:- मुरता ग्राम में श्री कृष्ण रासलीला एवं तुलसी विवाह महोत्सव संपन्न*
*मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू, ग्रामवासियों को दी शुभकामनाएं*
*मेघू राणा बेमेतरा*।ग्राम पंचायत मुरता में 18 वर्ष बाद आयोजित श्री कृष्ण रासलीला एवं तुलसी विवाह महोत्सव बड़े ही धार्मिक उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। समापन समापन समारोह के अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम मे शामिल हुए l वही उनकी साथ जिला पंचायत सदस्य मधु राय वरिष्ठ भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी जनपद अध्यक्ष खोर्रबाहरा साहू सहित सरपंच एवं जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए l यह पावन आयोजन 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2025 तक कुल 9 दिनों तक चला, जिसमें ग्रामवासियों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया।
महोत्सव के दौरान पूरे ग्राम में भजन, कीर्तन, रासलीला के मंचन और धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण भक्तिमय रहा। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता राधा-कृष्ण विवाह एवं तुलसी विवाह रही, जिसमें पारंपरिक चुलमाटी, दैवतेला, बारात स्वागत सहित सभी विधियों का विधिवत पालन किया गया।
विवाह कार्यक्रम में मुख्य पंडित श्री कमलेश चौबे (मुरता) द्वारा पूजन-अर्चन संपन्न कराया गया।
पगराइईत श्री योशीत साहू, पगराईतीन श्रीमती कुंती साहू, सुवासा श्री कुंवरसिंह साहू तथा सुवासीन श्रीमती कल्याणी साहू रहीं। कार्यक्रम संचालन का दायित्व श्री भूषणलाल कश्यप ने निभाया।
तुलसी विवाह का आयोजन पंचांग अनुसार 2 नवम्बर 2025 को किया गया। भक्तों ने तुलसी माता को लाल चुनरी, मंगलसूत्र, चूड़ी, बिंदी व अन्य विवाह सामग्री अर्पित की।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी-शालिग्राम विवाह से वैवाहिक जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है तथा घर-परिवार में सौभाग्य की वृद्धि होती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा श्री कृष्ण रासलीला और तुलसी विवाह जैसे आयोजन हमारी संस्कृति की आत्मा हैं। ये कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करते हैं, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश भी देते हैं। मुरता ग्राम ने जिस समर्पण और आस्था के साथ 18 वर्ष बाद इस भव्य आयोजन को संपन्न किया है, वह प्रशंसनीय है। मैं सभी ग्रामवासियों और आयोजन समिति को हृदय से बधाई देता हूँ।”उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। धर्म और संस्कृति से जुड़ी इस भावना को निरंतर बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री दीपेश साहू ने मुरता ग्राम में आयोजित श्री कृष्ण रासलीला एवं तुलसी विवाह महोत्सव के सफल आयोजन हेतु 10,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की।
विधायक श्री साहू ने आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग करने वाले सभी ग्रामवासियों की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की बात कही।ग्रामवासियों के सहयोग और समर्पण से यह धार्मिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक आरती कर भगवान श्रीकृष्ण एवं तुलसी माता से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम का सफलता पूर्व संचालन शिक्षक परमेश्वर साहू द्वारा किया गया l