*जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ बाल दिवस कार्यक्रम,बच्चों को मिला मार्गदर्शन*
*बालोद :-* बाल दिवस के अवसर पर गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम माहुद बी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां दी जिसमें रंगोली, अनेक व्यंजनों के स्टॉल तथा विज्ञान प्रदर्शनी शामिल हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने बच्चों की प्रतिभा की खुलकर सराहना की और उन्हें बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों को देश का भविष्य बताया और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने कहा बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करनी चाहिए।उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति रही।