**समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ*
शासन की व्यवस्था अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त कृषि सहकारी समितियों में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में कृषि सहकारी समिति पचरी में भी धान खरीदी व्यवस्था का विधिवत शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद दास, पटवारी योगेश कुमार सिन्हा, समिति अध्यक्ष दाऊलाल वर्मा, सचिव अवध राम वर्मा, रोजगार सहायक अविनाश वर्मा तथा कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार साहू उपस्थित थे। नोडल अधिकारी राजेंद्र प्रसाद दास ने बताया कि धान खरीदी हेतु सभी समुचित व्यवस्थाएँ पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली गई हैं तथा शासन के निर्देशानुसार निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जा रहा है। इसी प्रकार कृषि सहकारी समिति कठिया (पंजीयन क्रमांक 414) में भी शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ की गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष ललित कुमार वर्मा ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार
की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं।कृषि समिति कठिया में उपस्थित जनों में पटवारी नीलमणि साहू, रमेश कुमार बघेल, हीरा सिंह वर्मा, धीरेंद्र कुमार वर्मा, समय लाल धीवर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर रूबी बंजारे शामिल रहे। धान खरीदी की सुचारु एवं पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु समितियों द्वारा सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं, जिससे किसानों को समय पर और आसान प्रक्रिया के माध्यम से लाभ प्राप्त हो सके।