*आठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन 16 नवंबर को भेलवा तालाब*

*आठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन 16 नवंबर को भेलवा तालाब*

*आठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन 16 नवंबर को भेलवा तालाब*
*आठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन 16 नवंबर को भेलवा तालाब*
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं ccryn, एवं एन आई एन, के मार्गदर्शन में सूर्या फाउंडेशन एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 16 नवंबर रविवार को प्राकृतिक चिकित्सा सिविल नेचुरोपैथी कैंप का आयोजन भिलाई शहर के belwa तालाब, Guru nanaksarovar गुरु नानक सरोवर मैं हा 9:30 से 12:30 बजे के मध्य रखा गया है 
उक्त आशा की जानकारी आयोजन के संयोजक स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया धूप मिट्टीपानी आकाश हवा पांच तत्वों से यह शरीर बना है हम अपने शरीर का इलाज इन नेचरोपैथी यानी प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से धूप मिट्टी पानी से कर सकते हैं सबसे सस्ती बिना दवा की पैथी,नेचुरोपैथी है 16 नवंबर को आयोजित शिविर में सामूहिक मड़ बाथ, सन Sanbad, एवं महिलाओं के लिए फेस मड पैक लगाने के अलावा सामूहिक वृक्षासन एवं योग चिकित्सा के महत्व एवं प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व की जानकारी दी जाएगी यह आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क है इस शिविर में आने वाले सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य प्रेमियों को अपने साथ आवश्यक कपड़े एवं तोलिया लेकर आना है 
इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सिंह जी एवं विशिष्ट अदिति, प्रसिद्ध दैनिक डॉक्टर मानसी गुलाटी, जिला आयुष अधिकारी दिनेश चंद्रवंशी, नगर पालिका निगम के आयुक्त राजीव पांडे जी भाजपा कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सिंह जी, प्रसिद्ध उद्यमी उमेशचितलगिया, एवं आर्य समाज के प्रांत प्रमुख अवनी भूषण पुरम जी अतिथि स्वरूप उपस्थितरहेंगे
इस आयोजन को लेकर प्राकृतिक चिकित्सा के लिए धन मानस में मिट्टी स्नान को लेकरकाफी उत्साह है आयोजन के लिए जन जागरूकता के तहत प्रदेश के विधानसभा के सभापति अध्यक्ष पूर्व ७ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी द्वारा पोस्ट का विमोचन किया गया 
आयोजन को लेकर मनोज ठाकरे कलसोनवानी डॉक्टर निर्मला गुप्ता डॉक्टर प्रमोद नामदेव, प्रशांत क्षीरसागर किशोर कन्नौज, अनीता धनेश्वर क्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मी के अलावा डॉक्टर और थैरेपिस्ट आदित्य टंडन, एवं डॉक्टर प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योजना पद प्रचार प्रचार कर रहे हैं 


प्रतिसंवाददाता 
प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पोर्टल न्यूज़ को सूचना अर्थ


       मनोजठाकरे 
आयोजन संयोजक एवं स्टेट कन्वीनर इंटरनेशनल नटपटी ऑर्गेनाइजेशनछत्तीसगढ़ 
7974379398

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3