*माॅडीफाई सायलेंसर लगाकर तीव्रगति से वाहन चलाना युवक को पड़ा भारी*

*माॅडीफाई सायलेंसर लगाकर तीव्रगति से वाहन चलाना युवक को पड़ा भारी*

*माॅडीफाई सायलेंसर लगाकर तीव्रगति से वाहन चलाना युवक को पड़ा भारी*
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।


*माॅडीफाई सायलेंसर लगाकर तीव्रगति से वाहन चलाना युवक को पड़ा भारी*

*मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुये 6000/रू किया गया जुर्माना*
 तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त तिवारी के नेतृत्व में तिल्दा पुलिस के द्वारा प्रतिदिन लगातार शहर के प्रमुख रोड पर मोटर व्हीकल चेकिंग के दौरान एक युवक अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सी.आर. 0287 में माॅडीफाई सायलेंसर लगाकर तीव्रगति से वाहन को शहर के व्यस्त मार्गो से गुजर रहा था जिससे आम नागरिको को कठिनाईयों का सामना करना पड रहा था। मोटर सायकल चालक को रोक कर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने हिदायत देकर चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182(ए)(4), 112/183 के तहत् कार्यवाही कर 6000/रू का चालान किया गया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3