*बेमेतरा:- नगर पंचायत भिंभौरी में हुआ श्री हनुमान चालीसा पाठ का 100 वां सप्ताह पूर्ण*

*बेमेतरा:- नगर पंचायत भिंभौरी में हुआ श्री हनुमान चालीसा पाठ का 100 वां सप्ताह पूर्ण*

*बेमेतरा:- नगर पंचायत भिंभौरी में हुआ श्री हनुमान चालीसा पाठ का 100 वां सप्ताह पूर्ण*
*बेमेतरा:- नगर पंचायत भिंभौरी में हुआ श्री हनुमान चालीसा पाठ का 100 वां सप्ताह पूर्ण*
 मेघू राणा बेमेतरा।शुभाशीष समिति एवं श्री विधि हरि हर मानस मंडली के संयुक्त तत्वावधान में आज से लगभग दो वर्ष पूर्व शुरु की गयी श्री हनुमान चालीसा पाठ का 100 वां सप्ताह मंगलवार 25 नवम्बर को सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ व प्रसादी के रूप में हलवा वितरण किया गया।
पूरे नगर की शांति व खुशहाली के लिए समिति के सदस्य नगर के हृदय स्थल में स्थापित दिव्य श्री हनुमान मंदिर में संचालित हनुमान चालीसा पाठ को लगातार जारी रखने दृढ़ संकल्पित है। इसीलिए चाहे जितनी भी गर्मी, ठंडी या बारिश हो,प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक रूप से बाजे- गाजे के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ व प्रसाद वितरण किया जाता है। प्रत्येक सप्ताह प्रसाद के लिए लड्डू या अन्य मिष्ठान देने वालो में रमा मेडिकल स्टोर के संचालक योगेश वर्मा, अमर साहू, माखन साहू, देवेन्दर परगनिहा, टीकम सिंह वर्मा व अन्य भक्तगण हैं। अनिवार्य रूप से श्री हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने वालों में श्री हरिश्चन्द्र वर्मा,एम.डी.साहू, एम.डी.धीवर, देवसिंह साहू,दिलीप टिकरिहा, मोतीलाल साहू, रामगोपाल धीवर,खिवराज धीवर,सुरेन्द्र देवदास,सतीश देवदास,हीरालाल साहू, कमलेश वर्मा,राजेन्द्र वर्मा,कृष्णा धीवर,धनेन्द्र साहू, ललित सिन्हा,सोमेश पाटिल, विक्की साहू, रवि वर्मा,रामबिलास राकेश,ट्विंकल साहू,जान्हवी साहू,मुस्कान साहू,अरमान धीवर,धरम धीवर व बड़ी संख्या में नगर वासी शामिल होते हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3