*बिलाईढबरी में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, ग्रामवासियों में हर्ष का वातावरण*

*बिलाईढबरी में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, ग्रामवासियों में हर्ष का वातावरण*

*बिलाईढबरी में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, ग्रामवासियों में हर्ष का वातावरण*
*बिलाईढबरी में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, ग्रामवासियों में हर्ष का वातावरण*
खरोरा 
ग्राम पंचायत बिलाईढबरी में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद पंचायत सिमगा के सभापति श्री अश्वनी पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की विशेष अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती राजकुमारी पाल थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच अनुज बंजारे ने की।
भूमि पूजन कृष्ण कुमार के घर से शिवकुमार ध्रुव के घर तक बनने वाली सीसी रोड के लिए किया गया, जिसकी कुल लागत 10 लाख रुपये निर्धारित है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा गांव के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

सीसी रोड निर्माण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि अश्वनी पाल ने कहा कि गांव की सड़कें ग्रामीण विकास का आधार हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के 73वें संशोधन ने पंचायती राज संस्थाओं को स्थानीय संसाधनों और बुनियादी ढांचे के प्रबंधन का अधिकार देकर विकास की दिशा में मजबूत भूमिका प्रदान की है। उन्होंने कहा कि नई सड़क से किसानों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी तथा बरसात के दिनों में होने वाली कीचड़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

विशेष अतिथि सरपंच श्रीमती राजकुमारी पाल ने शासन–प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 10 लाख की इस सीसी रोड का निर्माण ग्राम के लिए बड़ा लाभकारी होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपसरपंच अनुज नोधा बंजारे ने सभी अतिथियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं लोक निर्माण विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में पंच पार्वती मोहन सोनवानी, सीताबाई डरवन, लताबाई, रामानुज, वरिष्ठ नागरिक मेघनाथ पाल, अंजोरिया ध्रुव, यशवंत सहित अनेक ग्रामीणों की उपस्थित रही।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव सालिक राम साहू, रोजगार सहायक गुरुवचन ध्रुव तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केसरी बाई भी मौजूद थीं।
कार्यक्रम के अंत में सरपंच प्रतिनिधि दीनदयाल पाल ने बिरसा मुंडा जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर 
---

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3