*नेवरा के कमलेश यादव ने उठाया बीड़ा, कर रहे तालाब की सफाई, अन्य लोगों को भी कर रहे जागरूक*

*नेवरा के कमलेश यादव ने उठाया बीड़ा, कर रहे तालाब की सफाई, अन्य लोगों को भी कर रहे जागरूक*

*नेवरा के कमलेश यादव ने उठाया बीड़ा, कर रहे तालाब की सफाई, अन्य लोगों को भी कर रहे जागरूक*
*नेवरा के कमलेश यादव ने उठाया बीड़ा, कर रहे तालाब की सफाई, अन्य लोगों को भी कर रहे जागरूक* 
खरोरा 
पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 10 नेवरा निवासी कमलेश यादव ने कोटा रोड मुख्य मार्ग स्थित तालाब की पिछले दो-तीन महीनों से खुद ही सफाई करने भिड़ गए तथा आसपास के लोगों को भी इस कार्य के लिए जागरुक कर रहे हैं।

संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि यह दोनों तालाब नेवरा बस्ती के व्यक्तियों के निस्तारी का प्रमुख साधन है जो वर्तमान में कचरो से भरा पड़ा है। इस समस्या पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हुए हैं तथा सफाई व्यवस्था ठप्प है।
केंद्र सरकार की स्वच्छता अभियान के तहत गली मोहल्लों चौक चौराहो तथा सड़कों की सफाई पूंजीपतियों के दबाव में तो हो जा रही है जिससे निरीक्षण टीमों के सामने स्वच्छता का ढकोसला पीटा जाता है परंतु गंदगी से भरे तालाबों की ओर इनका ध्यान नहीं जाता।

श्री चौहान ने आगे कहा कि प्रशासन आम जनों को भ्रमित ना करें और साफ सफाई का दिखावा ना कर जमीनी स्तर पर वास्तविक में काम करे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3