*भारत माता सेवा ट्रस्ट के सहयोग से सुहेला आत्मानंद स्कूल एवं सरकारी अस्पताल में पौधारोपण...*
खरोरा
सुहेला आत्मानंद इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल तथा सरकारी अस्पताल में भारत माता सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया ,
इस रोपण के अंतर्गत आम,कटहल, नींबू तथा आवले जैसे फलदार पौधे लगाए गए ।
रोपण सुरक्षा व्यवस्था तथा पानी की सुविधा स्थान पर किया गया है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के कार्यक्रम संयोजक श्री नीरज परगनिहा जी,श्री गुलशन वर्मा जी,श्री गौरव सेन जी,श्री शिवम् यदु जी,श्री छत्रपाल यदु जी,श्री आयुष शर्मा जी, श्री रोहित वर्मा जी,श्री पंकज ध्रुव जी, राहुल ध्रुव जी,
आत्मानंद स्कूल इंग्लिश मीडियम स्टाफ से नितेश शर्मा जी ,श्री मति अर्चना शर्मा जी,श्री मति राखी जसवानी जी,श्री प्रज्वल मंडलेश्वर जी, श्री मति डिंपल होटवानी जी, श्री मति स्नेहा शर्मा जी,आत्मानंद हिंदी मीडियम स्टाफ से प्राचार्य श्री डी. पी कौशले जी, श्री मति रीता तिवारी जी,श्री मति रुपा वैष्णव जी,श्री मति मिथलेश राजपूत जी,श्री मति अतुल बसु जी,श्री मति ममता वर्मा जी,श्री लखन लाल साहू जी एवं श्री सूरज साहू जी तथा स्कूल के अन्य कर्मचारी एवं बच्चे भी उपस्थित थे।
अस्पताल स्टाफ से शिव शंकर देवांगन एवं नरेंद्र वर्मा जी उपस्थित थे ।
संबोधन में नीरज परगनिहा जी ने कहा ट्रस्ट अपने उद्देश्य के आधार पर नित्य प्रतिदिन पौधारोपण, रक्तदान ,गौ सेवा जैसे नेक कार्य में अग्रसर है ,और जन समुदाय से भी नेक कार्य करने के लिए आह्वान किए।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर