*“श्री सीमेंट द्वारा कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ”*
खरोरा
“श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा श्री कौशल विकास केंद्र पड़कीडीह में सिलाई–बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सृजन महिला मंडल की सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पदकीडिह की 30 पूर्व सिलाई प्रशिक्षार्थियों तथा खपराडीह की 30 ब्यूटीशियन प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सृजन महिला मंडल की सचिव स्वाति जैन तथा अन्य पदाधिकारी—निमिषा महेश्वरी, सत्यम अग्रवाल और ज्योति दीक्षित—ने प्रशिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद सभी प्रशिक्षार्थी कार्य में लगकर अपनी आय में वृद्धि करें।
कार्यक्रम में श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी अभय प्रताप सिंह, अशोक कुमार वर्मा, बीरेन्द्र कुमार बघेल, दीपक वर्मा, ग्रामीणजन तथा प्रशिक्षक उपस्थित रहे।”
श्री रोहित वर्मा जी की खबर