*भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंग खालसा जी के दिशा निर्देशन में राज्य सचिव श्री जीतेन्द्र साहू जी के मार्गदर्शन में स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य का राज्य कार्यकारिणी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ*
*भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंग खालसा जी के दिशा निर्देशन में राज्य सचिव श्री जीतेन्द्र साहू जी के मार्गदर्शन में स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य का राज्य कार्यकारिणी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ*
खरोरा
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंग खालसा जी के दिशा निर्देशन में राज्य सचिव श्री जीतेन्द्र साहू जी के मार्गदर्शन में स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य का राज्य कार्यकारिणी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें अनेकों नवीन निर्णय लिया गया। जिसे सभी सदस्यों द्वारा सरवसम्मति से पारित किया गया। सकाउटिग परम्परानुसार सबसे पहले खालसा जी का सर्क।फ एवं बुके से सवागत किया गया। तत्पश्चात राज्य सचिव श्री जीतेन्द्र साहू द्वारा सवागत उद्बोधन दिया गया। इसी कड़ी में नव निरवाचित सदस्य का भी सवागत किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य आयुक्त
सकाउट/ गाइड, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर सकाउट / गाइड छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिले से चयनित नवीन जिला मुख्य आयुक्त, कोषाध्यक्ष, सयुंक्त राज्य सचिव, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त सकाउट/ गाइड राज्य सगंठन आयुक्त सकाउट / गाइड, ए एल टी लीडर सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह साहू एस टी सी सकाउट एवं आभार व्यक्त श्री अमित क्षत्रिय एस ओ सी सकाउट द्वारा किया गया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर