तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
ब.ना.ब.शा.उ.मा.वि.नेवरा विद्यालय में बाल मेला संपन्न।
बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय ब.ना.ब.शा.उ.मा. विद्यालय नेवरा में बाल मेला का शुभारंभ वार्ड पार्षद रानी सौरभ जैन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यद्वा नरेन्द्र शर्मा प्रजापिता ब्रम्हकुमारी जिल्दा नेवरा की रिकी बहन जी पालक सदस्य श्री कृष्णमुरारी वर्मा शाला प्रबंधन समिति में सदस्य डा. लामण साहू, अनिता सक्सेना और सौरभ जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाल मेला कार्यक्रम में स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यजन फरा, ठेठरी, खुरमी, चिला, बड़ा, गुपचुप, ममोस, पकौड़ा, भेल आदि के स्टाल लगाए गए। इस अवसर कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के मध्य विभिन्न खेल जैसे 15-15 कप जमाना, बाल को पासकर विजेता बनना, रिंग द्वारा रिले रेस का आयोजन किया गया। कक्षा 11 वीं की छात्रा दिशा वर्मा व सहयोगियों ने यंदे मातरम् के देश भक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया कक्षा 10वीं की विद्यार्थी शिवानी ने परी बनकर नृत्य प्रस्तुत किया जिसने दर्शको का मनमोह लिया। शिवानी को शाला प्रबंधन समिति के सदस्य सौरभ जैन द्वारा 201रू का नगद पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओ ने पोस्टर व रंगोली के माध्यम से अपनी भावनाएं। व रवनात्मकता प्रस्तुत की। इस अवसर पर रिकी बहन ने विद्यार्थियों को शांत रहकर मौन धारण करते हुए मेडिटेशन कर अपनी उर्जा कैसे बढ़ाये के बारे में समझया तथा विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा जीने विद्यार्थियों को अपने बालपन में विभिन्न विधारो को रचनात्मक व नवसृजन में कार्यों में लगाने हेतु प्रेरित किया। पालक सदस्य श्री कृष्ण मुरारी वर्मा जी ने विद्यार्थियों को स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी आने वाले समय में युवा होगें और देश को संभालेगें आप अपने विद्यालय में समस्त कालखडों में उपस्थित होकर अपना ज्ञान बढ़ायें तथा मोबाइल का सदुपयोग करते हुए अपना कक्षा कार्य व गृह कार्य पूर्ण करे। स्कीन का समय कम से कम रखे child child never mind and alway do study study study कहा। रानी सौरभ जैन पार्षद ने बाल दिवस की बधाईयां देते हुए कहा कि आप सभी प्रतिदिन एक अच्छा काम करे तथा अच्छे से पढ़ाई कर अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करे। आप भी भावी नागरिक है और देश के अच्छे कार्यों में अपना योगदान दे ताकि आपके भी जन्म दिन या जो दिन बहुत अच्छा काम करें उसे यादगार करते हुए आने वाली पीढ़ी आपका भी दिवस उत्सव के रूप में मनायें। डा. लक्ष्मण साहु ने बच्चों की सीख देते हुए कहा कि अभी 0 से 5 वर्षों के बच्चों मे मधुमेह की बीमारी ज्यादा हो रही है आपके आसपास ऐसा कोई बच्चा हो जिसे बहुत जल्दी थकान लग रही है ज्यादा प्यास लगे धुधला दिखे अति शीघ्र डाक्टर के पास दिखायें। आपका वक्त बुरा हो तो मेहनत को यदि वक्त अच्छा हो तो उसका समझकर सदुपयोग करे। सौरभ जैन ने कहा कि आप सभी ऐसे कार्य करे ताकि माता पिता व
आपके शिक्षक का नाम रोशन हरे आप वैज्ञानिक, दार्शनिक बनकर देश की सेवा मे अपना योगदान करे। तत्पश्चात् सभी बच्चो को मिष्ठान व पेन वितरित किया गया। उसके बाद अतिथियों व बच्चों लगे हुए स्टाल का आनंद लिया कार्यकम का सफल संचालन 11 वीं की छात्रा दिव्या वर्मा व शिवानी सुमन नेताम, सुरेश कुमार सेन च तुकेन्द्र प्रसाद वर्मा ने किया। विद्यालय की बाल कैबिनेट द्वारा आयोजित बाल मेले की सभीने सराहना की। अंत में प्राचार्य डा. राजेश कुमार चंदानी ने सभी विद्यार्थियों व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ व अतिथियो का हृदय से धन्यवाद किया। विभिन्न खेलों का आयोजन खुशबू, कश्यप, सुमन नेताम कुसुम नाग तथा खिलेश्वरी यदु द्वारा किया गया।