*शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा रासेयो सात दिवसीय शिविर कोचरा में आयोजित*

*शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा रासेयो सात दिवसीय शिविर कोचरा में आयोजित*

*शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा रासेयो सात दिवसीय शिविर कोचरा में आयोजित*
*शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा रासेयो सात दिवसीय शिविर कोचरा में आयोजित*
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) भारत सरकार, युवा मामले और खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कोचेरा में किया गया है। यह शिविर प्राचार्य डॉ रोशन आरा व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पुरुषोत्तम भुआर्य सहायक प्राध्यापक के मार्गदर्शन व अध्यक्षता मे किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन संध्या 4:00 बजे ग्राम पंचायत कोचेरा के सरपंच श्रीमती अंजनी कोठरी जी मुख्य अतिथि, उपसरपंच श्री रामकुमार जी प्रदीप कुमार खरे सहायक प्राध्यापक विशिष्ट अतिथि व ग्राम पंचायत कोचेरा के सचिव , पंचगण व ग्रामीण उपस्थिति में किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भुआर्य सर ने ग्रामवासियो के बीच में शिविर का उद्देश्य से अवगत करते हुए बताया कि शिविर का उद्देश्य व्यक्तित्व विकास: छात्रों को स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से एक कुशल सामाजिक नेता और प्रशासक बनने में मदद करना।
सामाजिक चेतना: छात्रों में सामाजिक दायित्व और राष्ट्र सेवा की भावना पैदा करना।
वास्तविक अनुभव: छात्रों को अपनी शिक्षा के दौरान वास्तविक सामाजिक परिस्थितियों से अवगत कराना। 
साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सत्र 2025 थीम " नशा मुक्त समाज के लिए युवा" है।
श्री भुआर्य सर ने बताया कि रासेयो शिविर के साथ साथ ग्रामीण को लाभ मिले इस लिए शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर, पशु टीकाकरण शिविर, विधिक प्राधिकरण शिविर, वह अन्य और शिविर जिनके माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक जागरूकता व लाभ मिल सके ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 
सरपंच श्रीमती कोठारी जी ने समस्त स्वयंसेवक शिविरार्थियों व कार्यक्रम अधिकारी को हर तरह से सुरक्षित व सुविधा उपलब्ध करने का आश्वासन दिया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3