सोसायटी द्वारा खदान के सुरक्षा मानकों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, लखनलाल चौधरी

सोसायटी द्वारा खदान के सुरक्षा मानकों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, लखनलाल चौधरी

सोसायटी द्वारा खदान के सुरक्षा मानकों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, लखनलाल चौधरी

खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ राजहरा शाखा के सचिव लखनलाल चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 15-10-2025 को खदान मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक यंत्रीकृत खदान को एक शिकायत पत्र सौंपा और ठेका श्रमिकों को दीपावली पर्व के पूर्व बोनस की राशि दिलाने का आग्रह किया। चौधरी ने बताया कि राजहरा यंत्रीकृत खदान में चल रहें सपोर्ट सर्विस फार आपरेशन मेनटेनेंस एक्टीवीटी आफ सी एंड एस प्लांट आर एम एम में ठेकेदार ( सोसायटी संचालक) श्री अनिल यादव द्वारा श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जा रहा है और खदान में सुरक्षा के मापदण्डो के साथ खुलकर लापरवाही किया जा रहा है। वहां कार्यरत ठेका श्रमिकों ने बताया कि राजहरा इंजीनियरिंग वर्क्स के संचालक अनिल यादव द्वारा श्रमिकों को आजतक कभी भी हेलमेट तक नहीं दिया है। ठेका नियमों में ईसबात का स्पष्ट उल्लेख है कि हर 06 माह में ठेका श्रमिकों को सेफ्टी शू दिया जाना है मगर सोसायटी संचालक अनिल यादव द्वारा साल भर बीत जाने के बाद भी मुश्किल से 01 जोड़ी जूता दिया जाता है जोकि ईनकी कार्यशैली को दर्शाता है। वर्तमान में चल रहे ठेके को भी इससे पहले सोसायटी द्वारा संचालित किया जा रहा था वह ठेका 2022 से 2024 तक चला था और बीएसपी प्रबंधन द्वारा समय से ठेका नहीं बनाने के कारण उस ठेके को सोसायटी को 03-03 माह के लिए दो बार बढ़ाया गया था लेकिन बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि अपने आप को श्रमिकों को मसिहा बताने वाले सोसायटी संचालक ने ईस 06 माह में श्रमिकों को एकबार भी सेफ्टी जूता और हेलमेट नहीं दिया गया और प्रबंधन द्वारा ईसपर मौन सहमति प्रदान करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही आज दिनांक तक सोसायटी संचालक ने ठेका श्रमिकों को 06 माह का बोनस और छुट्टी का पैसा तक नहीं दिया है। और बीएसपी प्रबंधन सोसायटी संचालक के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करती नजर नहीं आती है। 
                वर्तमान में चल रहा ठेका अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ है और लगभग 01 साल पूरा होने को है और सोसायटी संचालक ने श्रमिकों सिर्फ 01 जोड़ी जूता दिया है और हेलमेट तो दिया ही नहीं है। जबकि सोसायटी संचालक ईसबात को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि श्रमिकों को हर 06 माह में सेफ्टी जूता और हेलमेट दिया जाना है लेकिन उसके बाद भी ठेका श्रमिकों को नहीं देना और खदान में असुरक्षित तरीके से कार्य कराना और श्रमिकों की जान को जोखिम में डालना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
            खदान मजदूर संघ के सचिव लखनलाल चौधरी ने आगे बताया कि ईस ठेके को पूर्व में भी ईसी सोसायटी के द्वारा संचालित किया जाता था और ईसकी पूरी देखरेख और संचालन का कार्य श्री अनिल यादव द्वारा ही किया जाता था लंबे से ईस सोसायटी का सारा कार्य श्री अनिल यादव द्वारा ही किया जाता है । पूर्व में ईसी ठेके में सोसायटी संचालक द्वारा वहां कार्यरत ठेका श्रमिकों का खुलकर शोषण किया गया था आज अपने आपको ठेका श्रमिकों का मसिहा बताने वाले ईसी ठेके में ठेका श्रमिकों से 26 दिन काम करवा कर श्रमिकों को 14 दिन का वेतन देते थे और ऐसा इसलिए संभव था क्योंकि वहां कार्यरत सभी ठेका श्रमिक सेमीस्कीलड श्रेणी के थे मगर बीएसपी के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से श्रमिकों को बताया गया था कि सभी श्रमिक अनस्कीलड श्रेणी के है और ईसतरह सोसायटी संचालक ने ठेका श्रमिकों की खून पसीने की कमाई को लूट लिया था और आज भी उसी तर्ज पर कार्य करते नजर आ रहे हैं। और कार्य सम्पन्न होने के एक साल बाद भी श्रमिकों को उनके हक का पैसा बोनस और छुट्टी का पैसा नहीं दिया जा रहा है।
          चौधरी ने आगे बताया कि बहुत जल्द ही खदान मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोसायटी संचालक द्वारा पूर्व में ठेका श्रमिकों से 26 दिन कार्य करवा कर 14 दिन का भुगतान किया है और श्रमिकों और कंपनी के पैसों का गबन किया है ईसकी शिकायत किया जायेगा और ईसकी पुनः जांच की मांग करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, प्रकाश ठाकुर, विवेक कुमार, रमेश साहू एवं अन्य श्रमिकों की उपस्थिति थी।
लखनलाल चौधरी 
सचिव, खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3