ग्राम बोरी में आज सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन

ग्राम बोरी में आज सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन

ग्राम बोरी में आज सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन
ग्राम बोरी में आज सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पवन शर्मा (अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग), बिरबल पटेल (मंडल अध्यक्ष), सुरज देशमुख (महामंत्री), निलाम्बर साहू (महामंत्री), अरविंद पटेल (अध्यक्ष SMDC), अजय कुमार तोरणडहरिया, टेकेश्वर देशमुख (सरपंच), डॉ. नवनीत देशमुख, विजय सेन, दौलत निर्मलकर, छन्नु साहू, पोषण वर्मा, मोहनीश पटेल, भीखम साहू (सरपंच नवागांव), गुलनाज बनों (प्राचार्या), आर. जे. सिंह (वरिष्ठ व्याख्याता) तथा राकेश साहू (सहायक अभियंता) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल जी ने कबड्डी खेल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता प्रतिभागियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

महामंत्री सुरज देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण अंचलों के बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल जी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और क्षेत्र की आवाज़ को दिल्ली तक पहुंचा रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि ग्राम बोरी में आयोजित इस महोत्सव में बालक-बालिकाओं का उत्साह अभूतपूर्व रहा। लगभग 730 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास को ध्यान में रखते हुए सांसद विजय बघेल जी को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया, जिनकी घोषणा से प्रदेश में विकास की दिशा में नई राह बनी।
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों में खेल को लेकर जो ऊर्जा और उत्साह दिखा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच को साकार करता है। उन्होंने पूर्व शिक्षक विजय कुमार सेन का विशेष रूप से उल्लेख किया जिन्होंने 37 वर्ष तक बोरी में शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं दीं। सांसद बघेल जी ने कहा कि वे स्वयं भी 1983 में राष्ट्रीय स्तर पर तीन स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और मानते हैं कि खेल जीवन में अनुशासन, प्रेरणा और टीम भावना लाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अब तक लगभग 4 लाख 98 हजार खिलाड़ियों ने 766 स्थानों पर खेल का आयोजन हुआ है। पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण में क्लस्टर स्तर पर प्रतियोगिताएँ होंगी और विजेता खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर पहुंचेंगे।
कार्यक्रम का समापन इस घोषणा के साथ हुआ कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर को भिलाई में विशेष समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3