*अपार आईडी निर्माण हेतु यू-डाइस संशोधन के लिए किया गया शिविर का आयोजन*

*अपार आईडी निर्माण हेतु यू-डाइस संशोधन के लिए किया गया शिविर का आयोजन*

 *अपार आईडी निर्माण हेतु यू-डाइस संशोधन के लिए किया गया शिविर का आयोजन*
 *अपार आईडी निर्माण हेतु यू-डाइस संशोधन के लिए किया गया शिविर का आयोजन* 
भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में विद्यार्थियों के अपार आईडी निर्माण हेतु यू-डाइस पोर्टल में आवश्यक संशोधन कार्य के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। संकुल समन्वयक देवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार विकासखंड तिल्दा में अपार आईडी निर्माण की प्रक्रिया को तीन दिवस के भीतर पूर्ण करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों की यू-डाइस संबंधी त्रुटियों के निराकरण एवं आवश्यक संशोधन के लिए यह दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की यूआईडी, नाम, जन्मतिथि, वर्ग एवं अन्य शैक्षणिक अभिलेखों में आवश्यक संशोधन का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है।
इस कार्य में संकुल समन्वयक लखेश्वर वर्मा, कैलाश कुमार बघेल, संजय वर्मा एवं वीर कुमार वर्मा का सक्रिय सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों की सभी शैक्षणिक जानकारियों को सटीक एवं अद्यतन रूप में दर्ज कर अपार आईडी निर्माण की प्रक्रिया को सुगम एवं त्रुटिरहित बनाना है। संपूर्ण कार्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा के निर्देशन में सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा प्रदान की गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3