*संकुल केंद्र पचरी के विद्यालयों में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न*
*संकुल केंद्र पचरी के विद्यालयों में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न*
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-26 के तहत प्रदेशभर के समस्त विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में संकुल केंद्र पचरी के विभिन्न विद्यालयों में यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में टीम लीडर के रूप में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आलेसुर में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य पालकों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि —“इस सामाजिक अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से आगे बढ़ाकर उन्हें व्यावहारिक, अनुभवात्मक एवं सृजनात्मक शिक्षण से जोड़ना है। इससे छात्रों में रचनात्मकता, महत्वपूर्ण सोच, समस्या समाधान क्षमता, सामाजिक कौशल तथा समग्र व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहन मिलेगा, जो एनसीएफ 2005 की भावना के अनुरूप है।” कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण नरेंद्र कुमार साहू, चंद्रशेखर रात्रे, गीतांजलि यदु, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर वर्मा, पालकगण पिंकी पाल, मनीषा वर्मा, जितेंद्र वर्मा तथा रसोइया भीषम मानिकपुरी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विद्यालय की गतिविधियों, संसाधनों और शैक्षिक गुणवत्ता पर रचनात्मक चर्चा की तथा सुधार के सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में टीम लीडर द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को उनके सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।