*समाजसेवी संस्था ‘संजीवनी रक्तदाता संघ’ कर रही है मानवता की मिसाल कायम*
खरोरा।
स्थानीय समाजसेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ, तिल्दा-नेवरा के माध्यम से रक्तदान, नेत्रदान तथा शरीर (अंग)दान जैसे नेक कार्यों के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुषों से संपर्क करने का आह्वान किया गया है। संस्था के पास इन सभी प्रकार के डोनेशन हेतु आवश्यक फार्म उपलब्ध हैं।
संस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक व्यक्ति को फार्म के साथ तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, तथा अपने स्थानीय वार्ड पार्षद या सरपंच के लेटरपैड में जारी शपथ पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।
संस्था ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति रक्तदान, नेत्रदान या शरीरदान के लिए आगे आना चाहते हैं, वे पहले अपने परिवारजनों एवं जीवनसाथी से परामर्श व सहमति अवश्य प्राप्त करें तथा बिना किसी दबाव के निर्णय लें।
इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी या पंजीयन हेतु कोटा रोड मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 14 (लक्की डेली नीड्स) पर संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 7999488421, 9926675258 पर संपर्क साध सकते हैं।
संजीवनी रक्तदाता संघ का यह प्रयास समाज में मानवता और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
-श्री रोहित वर्मा जी की खबर