*जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों ने वृद्धाश्रम में मनाई दिवाली की खुशियां, बुजुर्ग हुए भावुक*
*बालोद:-* इस वर्ष दीपावली का पर्व बालोद जिला मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम में एक विशेष और भावनात्मक माहौल में मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, उपाध्यक्ष तोमन साहू और जिला पंचायत सदस्यों ने अपने- अपने परिवारों से दूर रह रहे बुजुर्गों के साथ खुशियों का त्योहार दीपावली मनाया, जिससे सभी बुजुर्ग बेहद भावुक हो उठे। रोशनी के इस पर्व पर, जिला पंचायत की टीम बालोद जिला कलेक्टर कार्यालय के निकट स्थित वृद्धाश्रम पहुंची, जहां उन्होंने बुजुर्गों के साथ मिलकर दीये जलाए और पूरे आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का मुंह मीठाकर दीपावली पर्व की बधाई दी। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर और सदस्यों ने स्वयं अपने हाथों से सभी बुजुर्गों को मिठाई, फल और उपहार भेंट किए। इस अवसर पर, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि दीपावली केवल घरों में मनाने का त्योहार नहीं है, यह प्रेम, स्नेह और संवेदनाओं को साझा करने का पर्व है। हमारे ये वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं, और उनके चेहरे पर मुस्कान देखना ही हमारी सबसे बड़ी खुशी है। बुजुर्गों ने जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के इस आत्मीय प्रयास की सराहना की। कई बुजुर्गों की आंखें नम हो गईं, उन्होंने कहा कि उन्हें लगा जैसे उनके अपने बच्चे उनके साथ दिवाली मना रहे हों। बुजुर्गों ने सभी को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया और उनके लंबे व सफल जीवन की कामना की। यह दीपावली आश्रम के बुजुर्गों के लिए एक अविस्मरणीय और भावनात्मक अनुभव बन गई, जिसने सामाजिक सरोकार की एक नई मिसाल कायम की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यगण मिथलेस नुरेती ,तेजराम साहू ,गुलशन चंद्राकर,राजाराम ताराम चंद्रिका साहू , प्रभा नायक ,चुन्नी मानकर ,कांति सोनेश्वरी लक्ष्मी साहू नीलिमा श्याम। मीना साहू पूजा वैभव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।