साहू समाज मालगांव परिक्षेत्र ने दिया एकता का परिचय ।

साहू समाज मालगांव परिक्षेत्र ने दिया एकता का परिचय ।

साहू समाज मालगांव परिक्षेत्र ने दिया एकता का परिचय ।
साहू समाज मालगांव परिक्षेत्र ने दिया एकता का परिचय ।
वर्तमान मे प्रदेश साहू संघ छ ग. के द्वारा समस्त जिला, तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण का चुनाव चल रहा है, कांकेर जिले मे ग्रामीण का चुनाव संपन्न हो चूका है, अब परिक्षेत्र साहू समाज का चुनाव चल रहा है,कांकेर तहसील के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र साहू समाज मालगांव में आज निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुआ, सामाजिक चुनाव में साहू समाज ने एकजुटता का संदेश देते हुए निर्वाचन को निर्विरोध रूप से संपन्न कराया। जिसमें अध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू,उपाध्यक्ष श्री सोहन साहू (पुरुष पद),जागेश्वरी साहू(महिला पद) व संगठन सचिव श्री यानु साहू(पुरुष पद) व केकती साहू(महिला पद) को सर्वसम्मति से चुना गया।
जिसमे पर्यवेक्षक के रूप मे ओमप्रकाश साहू व प्रियंका सर्वा की उपस्थिति रही, चुनाव वरिष्ठजनों के सहयोग से सौहार्दपूर्ण तरीके से हुआ। जिसमे प्रमुख रूप से निवर्तमान संरक्षक सीताराम सोनेवारा,अध्यक्ष श्यामलाल साहू, उपाध्यक्ष बिसम्बर साहू,किरण साहू, राजकुमार साहू, दिनेश साहू,सोहन साहू,तिलक साहू प्रदेश संयुक्त सचिव रोशन साहू,संभाग महामंत्री विष्णु साहू व अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3