*वर्तमान युग में आईआईटी से ज्यादा आईटीआई का महत्व : तारणी चंद्राकर*
*शासकीय आईटीआई गुंडरदेही में हुआ दीक्षांत समारोह*
*गुंडरदेही :-* शनिवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुंडरदेही में में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आईटीआई के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुई। साथ में संस्था के प्राचार्य एसडी खिलारी, पूर्व प्राचार्य बीके साहू,सेवानिवृत्त प्रशिक्षण अधीक्षक वीएल ठाकुर,प्रशिक्षण अधीक्षक मोहित साहू, प्रशिक्षण अधिकारी जीतेन्द्र कुमार आदि सम्मिलित हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने आईटीआई में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आईटीआई तकनीकी शिक्षा की आधारशीला है। कोई भी औद्योगिक प्रतिष्ठान आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के बिना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का युग है। देश के पीएम और प्रदेश के सीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। टेक्नोलॉजी की उपयोगिता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश का हर युवा टेक्नोलॉजी से लैश होकर देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। आज का युग आईआईटी से ज्यादा आईटीआई का है। आईटीआई जैसे तकनीकी संस्थान रोजगारपरक शिक्षा देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने छात्रों से अपने कौशल का उपयोग देश और समाज के विकास में में करने का आह्वान किया। अतिथियों ने मेधावी प्रशिक्षार्थियों को पदक प्रदान किया। प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया।