श्रमिक यूनियन के संरक्षक शंकर सिंह निर्मलकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा

श्रमिक यूनियन के संरक्षक शंकर सिंह निर्मलकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा

श्रमिक यूनियन के संरक्षक शंकर सिंह निर्मलकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा
श्रमिक यूनियन के संरक्षक शंकर सिंह निर्मलकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 
बैकुंठ सीमेंट वर्क्स प्रबंधक ठेकेदारों द्वारा श्रमिक युनियन के 09 प्रतिनिधियों को निलंबित किए जाने एवं एच आर ई आर एडमिन प्रबंधक प्रबीर चट्टोपाध्याय राजीव सिंघल नितेश शर्मा सुशांत मोहपात्रा आदि अधिकारियों द्वारा गाली-गलौज मारपीट किए जाने के विरोध में पिछले दो दिनों से बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में कार्यरत एक हजार श्रमिक कंपनी मेन गेट के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। श्रमिकों कि मांग है कि नि:शर्त निलंबित किए गए नौ श्रमिक प्रतिनिधियों को निलंबन वापस लेकर काम पर वापस लिया जाए और बातचीत के माध्यम से श्रमिकों और प्रबंधन के मध्य जारी विवाद को सुलझाया जाए लेकिन प्रबंधक द्वारा लेबर कमीशनर एवं एस डी एम के हस्तक्षेप के बावजूद श्रमिक यूनियन से बातचीत करने से इंकार किया जा रहा है इससे ऐसा लगता है कि बैकुंठ सीमेंट वर्क्स प्रबंधक 56 वर्षों से संचालित उद्योग में तालाबंदी करना चाहता है।
यहां यह बताना जरूरी है कि हमारे युनियन द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी श्रममंत्री लखन लाल देवांगन जी क्षेत्रीय मंत्री विधायक श्री टंक राम वर्मा जी सेंट्रल लेबर कमीशनर कलेक्टर रायपुर डिप्टी लेबर कमीशनर सहित अन्य अधिकारी नेताओं को लगातार आवेदन के माध्यम से बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के श्रमिकों कर्मचारियों कि समस्याओं मांगों से अवगत कराया जाता आ रहा है लेकिन किसी भी अधिकारी या मंत्री द्वारा आज तक संज्ञान नहीं लिया गया है यहां के मजदूरों को बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ आदित्य बिड़ला ग्रुप के शोषण के लिए छोड़ दिया गया है। प्रबंधक द्वारा यहां के श्रमिकों को जून माह में मिलने वाले बोनस एग्रेसिया को मामूली राशि देकर खानापूर्ति किया गया अगस्त माह में 150 श्रमिकों को जो यहां 15-20 वर्षों से कार्यरत थे निकाल दिया गया फिर भी शांति बनाए रखें कभी धरना प्रदर्शन नहीं किया लेकिन 06/10/25 को श्रमिक यूनियन प्रतिनिधियों को निलंबित कर ड्यूटी पर आने से रोक दिया गया जिसके बाद श्रमिकों द्वारा धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया है। 
श्रमिकों के धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि श्री महेंद्र साहू लगातार श्रमिकों के साथ बैठे हुए हैं।
हमारे बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट कि चार जगह कुकुरदी ग्रासीम हिरमी और बैकुंठ पर सीमेंट उद्योग है और यहां के विधायक मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी है उनसे श्रमिकों को आस है कि हमारी मांगों समस्याओं को जरुर सुध लेने आएंगे। 
उक्त आशय कि जानकारी युनियन संरक्षक शंकर सिंह निर्मलकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3