*पुस्तक विमोचन व कवि सम्मेलन संपन्न *******************

*पुस्तक विमोचन व कवि सम्मेलन संपन्न *******************

*पुस्तक विमोचन व कवि सम्मेलन संपन्न *******************
*पुस्तक विमोचन व कवि सम्मेलन संपन्न **
*****************
खरोरा 
संकल्प साहित्य परिषद तिल्दा नेवरा जिला रायपुर की वार्षिक पत्रिका "नव- संकल्प 2024 -25" का विमोचन कार्यक्रम विगत दिनों स्थानीय कुर्मी छात्रावास में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी, अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष तथा त्रिभाषी कवि श्री कृष्ण मुरारी वर्मा जी, विशिष्टअतिथि सांसद प्रतिनिधि व भाजपा के रायपुर जिला पूर्व महामंत्री श्री अनिल अग्रवाल जी, किसान नेता व पूर्व सभापति जिला पंचायत रायपुर श्री राजू शर्मा रहे। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्वाति वर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मनोज निषाद की गरिमामयी उपस्थिति में संपादक द्वय श्री अशोक धीवर "जलक्षत्री" (तुलसी) व कैलाश शर्मा (नेवरा) द्वारा संपादित 48 गद्य पद्य रचनाओं से संग्रहित पत्रिका "नव संकल्प 2024- 25" का विमोचन किया गया।
    सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ शारदे की पूजा अर्चना पश्चात परिषद के दिवंगत साहित्यकार स्व. श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा "साधक", धूलचंद वर्मा, डॉ. शंकर लाल नायक, सुदर्शन कोसरिया, कैलाश शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात किताब का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। 
परिषद के सचिव टाप लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष यशवंत वर्मा, सदस्य गण डॉ. सुभाष शर्मा, मनीराम साहू "मितान", परसराम वर्मा,जितेंद्र निर्मलकर "जितला", उमाशंकर यदु, चंद्रहास सेन, डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा, कौशल साहू, जागृति बघमार, अभिमन्यु वर्मा, खेमचंद कुर्रे, संतोष नायक, अशोक दास, मनीराम तुरकाने आदि साहित्यकारों की उपस्थिति में राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों क्रमशः श्री चोवा राम वर्मा "बादल" हथबंद, भागवत प्रसाद चंद्राकर ग्राम डमरु (बलौदा बाजार), मोहनलाल वर्मा ग्राम अल्दा, डॉ. जगदीश साहू "हीरा" कड़ार (भाटापारा) को सम्मानित किया गया। 
     मुख्य अतिथि माननीय श्री टंकराम वर्मा ने अपनी उद्बोधन में कहा कि साहित्य समाज की दिशा व दशा तय करता है। साहित्यिक विकास व उपलब्धि के लिए तिल्दा-नेवरा क्षेत्र अग्रणी रहा है। विशिष्ट अतिथि श्री राजू शर्मा ने संपादक द्वय व परिषद के साहित्यकारों की प्रशंसा कर बधाई देते हुए कहा कि साझा संकलन में साहित्यकारों की रचनाओं को शामिल कर उन्हें एक सूत्र में बांधे रखना अत्यंत ही गौरवपूर्ण कार्य होता है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा ने विमोचित पत्रिका को स्थानीय परिषद की मेहनत व लगन का सद्परिणाम बताया।
       द्वितीय सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में गीत, गजल, मुक्तक, छंद कविता, हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति देकर कवियों ने खूब तालियां बटोरी। 
    उक्त संकलन के प्रतिभागी तथा काव्य पाठ करने वाले कवियों व विज्ञापन दाताओं को पत्रिका की एक प्रति, प्रशस्ति पत्र तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित करते हुए संपादक ने कहा कि परिषद के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण करना ही मेरा संकल्प रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने परिषद के साहित्यकारों को पत्रिका प्रकाशन के माध्यम से एक मंच प्रदान करना ही अपना लक्ष्य बताया। 
             उक्त कार्यक्रम में से.नि. कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय, किशोर रोहरा,आर.सी.वर्मा, कामता वर्मा, राघवेन्द्र वैष्णव, पत्रकार रोहित वर्मा, केशव पाल, राजेन्द्र निर्मलकर, महेन्द्र धृतलहरे, भूपेंद्र तारक, रघुनाथ देशमुख, बिसरूराम कुर्रे, हरेंद्र साहू, नरेंद्र वर्मा, डॉ.तुलेश्वरी धुरंधर, कामदेव यादव, भागवताचार्य राहुल पाण्डेय, नरसिंह वर्मा (जनपद सदस्य), पूर्व सरपंच खूबदास वैष्णव, लेखराम घृतलहरे सहित खरोरा, दुर्ग पाटन, बलौदा, सिमगा, हथबंद, भाटापारा, पलारी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति रही।
    कार्यक्रम का संचालन परिषद के सह सचिव मोहनलाल वर्मा, भागवत चंद्राकार, कौशल साहू एवं अभिमन्यु वर्मा ने बारी बारी से किया।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3