*झेरिया साहू समाज कोरासी परीक्षेत्र का शपथ ग्रहण समारोह मां बंजारी धाम में भव्य रूप से सम्पन्न*
खरोरा।
झेरिया साहू समाज कोरासी परीक्षेत्र का शपथ ग्रहण समारोह चोरभट्टी एवं चकवे के मध्य स्थित मां बंजारी धाम मंदिर प्रांगण में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री खुशवंत साहेब उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की। इस अवसर पर परीक्षेत्र के 20 गाँवों से आए समाज के युवा, महिलाएँ, वरिष्ठजन एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कर्मा माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां बंजारी की पूजा-अर्चना एवं श्रीफल, नारियल, अगरबत्ती, गुलाल अर्पित कर विधिवत किया गया। आयोजन कोरासी परीक्षेत्रीय समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
शपथ ग्रहण एवं सामाजिक संदेश
कार्यक्रम में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्य साहू समाज के निर्देशानुसार उनके पद एवं कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समाज को मजबूत बनाने, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने एवं शिक्षा तथा मानव सेवा के प्रति समर्पण के भाव पर बल दिया गया।
मंच से वक्ताओं ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए शिक्षा, संगठन और एकता सबसे आवश्यक है। उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास, सामाजिक बुराइयों और भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया।
नव निर्वाचित पदाधिकारी
इस अवसर पर निम्न पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई –
अध्यक्ष: नारायण साहू
उपाध्यक्ष: चैतराम साहू
महिला उपाध्यक्ष: पुष्पा साहू
संगठन सचिव: चुम्मन लाल साहू
संयुक्त सचिव: राजिम बाई साहू
संरक्षक: पुनीत राम साहू
ऑडिटर: तोमन साहू
कोषाध्यक्ष: कमल साहू
सहसचिव: घनश्याम साहू, योगेश साहू
प्रवक्ता: परसराम साहू
युवा अध्यक्ष: आशीष कुमार साहू
महामंत्री: सुरेश साहू
संगठन महामंत्री: छन्नूलाल साहू
कार्यकारिणी सदस्य: मुरली साहू
*मुख्य अतिथि का उद्बोधन*
मुख्य अतिथि मंत्री श्री खुशवंत साहेब ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने संगठन को समाज के हित में कार्य करने और युवाओं को शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया।
*स्थानीय नेतृत्व की प्रतिक्रिया*
ग्राम चकवे निवासी श्री सेतराम साहू, प्रगतिशील किसान एवं युवा नेता ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “यदि संगठन मजबूत है तो समाज का विकास कोई नहीं रोक सकता। सभी को मिलजुलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।”
*सांस्कृतिक कार्यक्रम से सजी शाम*
समारोह में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पूरे प्रांगण में “कर्मा माता की जय, राजिम दाई की जय, वीर भामाशाह की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय, साहेब बंदगी साहेब” के जयघोष गूंज उठे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर