*राज्योत्सव के प्रथम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने होगी खरोरा के ‘महतारी लोककला मंच’ की प्रस्तुति*
---
*राज्योत्सव के प्रथम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने होगी खरोरा के ‘महतारी लोककला मंच’ की प्रस्तुति*
खरोरा।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय “रजत महोत्सव” के उद्घाटन समारोह में खरोरा की प्रसिद्ध लोकसंस्कृतिक संस्था “महतारी लोककला मंच” अपनी भव्य प्रस्तुति देगी। यह कार्यक्रम दिनांक 1 नवम्बर 2025 को राजधानी रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस अवसर पर महतारी लोककला मंच खरोरा के संस्थापक, प्रसिद्ध गीतकार, संगीतकार, गायक एवं निर्माता श्री चन्द्रभूषण वर्मा अपने दल के साथ छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं पर आधारित विशेष प्रस्तुति देंगे।
यह खरोरा क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का क्षण होगा कि यहां की सांस्कृतिक धरोहर को देश के प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायकगण तथा हजारों दर्शक उपस्थित रहेंगे और छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति के इस अनोखे उत्सव का आनंद लेंगे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर
-