*“ग्राम भरुवाडीह कला में दीपदान की परंपरा से जगमगाया हर आंगन”*

*“ग्राम भरुवाडीह कला में दीपदान की परंपरा से जगमगाया हर आंगन”*

 *“ग्राम भरुवाडीह कला में दीपदान की परंपरा से जगमगाया हर आंगन”*
 *“ग्राम भरुवाडीह कला में दीपदान की परंपरा से जगमगाया हर आंगन”* 
खरोरा अंचल के ग्राम भरुवाडीह कला में लक्ष्मी पूजन का पर्व पूरे श्रद्धा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव के बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने मिलकर घर-घर जाकर दीप प्रज्वलित कर अपनी पुरातन परंपरा का निर्वहन किया। गांव के प्रत्येक आंगन में तुलसी चौरा के पास दीपदान किया गया, जिससे पूरा ग्राम
 प्रकाशमय हो उठा। दीपदान के इस आयोजन में सभी ने मिलकर आपसी प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि “हमारे गांव में वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है कि लक्ष्मी पूजन के दिन सभी वर्ग के लोग मिलकर दीपदान करते हैं। घर-घर जाकर एक-दूसरे के आंगन में दीप जलाने से आपसी स्नेह, देवता का आशीर्वाद और सामाजिक समरसता की भावना बढ़ती है। घर वाले बच्चों को मिठाई, धन आदि देकर इस पावन परंपरा को जीवंत रखते हैं।”
गांव के निवासियों ने इसे न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक माना बल्कि इसे समाज में एकता और संस्कारों के संवाहक रूप में भी देखा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3