*गुरु सिंघ सभा खरोरा में अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा का स्वागत*

*गुरु सिंघ सभा खरोरा में अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा का स्वागत*

*गुरु सिंघ सभा खरोरा में अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा का स्वागत*
*गुरु सिंघ सभा खरोरा में अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा का स्वागत*
खरोरा, गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, खरोरा में छत्तीसगढ़ शासन के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा जी का आगमन हुआ। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं संगत ने उनका पुष्पहार एवं गुलदस्ते (बुके) से हार्दिक स्वागत किया।

स्वागत समारोह में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविंदर सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह चावला, संदीप सिंह छाबड़ा, सतबीर सिंह चावला, परमजीत सिंह चावला, कल्याण सिंह छाबड़ा, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, जोगिंदर सिंह सलूजा, ज्ञानी जी, सागर सलूजा, बबलू भाटिया, जोत, भाई अमीन खान, तथा स्त्री सत्संग कमेटी खरोरा की सभी महिलाएं उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के दौरान श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा जी ने अल्पसंख्यक आयोग की ओर से संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं लाभकारी स्कीमों की जानकारी संगत को दी। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि जिनका अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र (Minority Certificate) अभी तक नहीं बना है, वे शीघ्र इसे बनवाएं ताकि वे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समाज की सेवा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के अंत में छाबड़ा जी ने खरोरा की संगत को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने समय निकालकर इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।

श्री रोहित वर्मा जी कीखबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3