ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बंबेश्वर ने डी आर एम रायपुर श्री दयानंद जी को अपनी राय रखते हुए ज्ञापन सौंपा
राजहरा दिनांक 15 अक्टूबर को रेलवे विभाग के द्वारा अमृत संवाद के तहत रेलवे स्टेशन में मंडल रेल प्रबंधक रायपुर की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई। जिसमें आम नागरिकों से रेल सुविधा को कैसे सर्वसुविधायुक्त बनाया जाए इस पर राय मांगी गई थी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बंबेश्वर ने डी आर एम रायपुर श्री दयानंद जी को अपनी राय रखते हुए ज्ञापन सौंपा तथा नगरवासियों को हो रही समस्या से अवगत कराया और अपनी मुख्य मांग रखी।
दल्ली राजहरा से दुर्ग के बीच तीन दिन चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 7 दिन तक चलाई जाए।
रायपुर से अंतागढ़ चलने वाली ट्रेनों की बोगियों को बढ़ाई जाए।
दल्ली राजहरा से बिलासपुर तक नई ट्रेन चलाई जाए।
ट्रेन की बोगियों की नियमित साफ-सफाई कराई जाए।
दल्ली राजहरा से गोंदिया तक एक नई ट्रेन चलाई जाए।
साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को दल्ली राजहरा से चलाई जाए या फिर दुर्ग से दल्ली राजहरा पैसेंजर ट्रेन से लिंक किया जाए ताकि नगर में निवासरत यूपी बिहार राज्य के रहवासियों को लिंक होने पर सुविधा मिले।
इन प्रमुख मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।*
*इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री व मंडल अध्यक्ष विवेक मसीह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला संयुक्त महामंत्री विजय जोगदंड, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग रूबी एंथोनी एवं साथी गण उपस्थित थे।*
सादर
*अशोक बांबेश्वर*
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा*