"टेबल टेनिस में शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही की छात्राओं ने महाविद्यालय को किया गौरवान्वित"
"टेबल टेनिस में शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही की छात्राओं ने महाविद्यालय को किया गौरवान्वित"
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित सेक्टर स्तरीय महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। ज्ञातव्य हो कि गुण्डरदेही की टीम ने शैलदेवी महाविद्यालय की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग से हुआ। सेमीफाइनल में शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, जिला-बालोद ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग को 3-2 से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनायी। फाइनल मैच में मनसा महाविद्यालय से हुए दिलचस्प कांटे की टक्कर में गुण्डरदेही की टीम पीछे रह गई एवं उपविजेता में अपना स्थान बनाया। उपविजेता टीम के प्रत्येक प्रतिभागियों ने प्रमाण-पत्र, मेडल एवं उपविजेता ट्राफी के साथ अगले दिन महाविद्यालय में प्रवेश किया जहां उनका स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल का उद्देश्य केवल मनोरंजन या हार-जीत का नहीं होता है, अपितु शारीरिक और मानसिक विकास करना भी होता है। प्राचार्य ने खिलाड़ियों के मेहनत और लगन की प्रसंशा करते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।