*अंगदान को लेकर संजीवनी रक्तदाता संघ का एक और सराहनीय पहल...*

*अंगदान को लेकर संजीवनी रक्तदाता संघ का एक और सराहनीय पहल...*

*अंगदान को लेकर संजीवनी रक्तदाता संघ का एक और सराहनीय पहल...*
*अंगदान को लेकर संजीवनी रक्तदाता संघ का एक और सराहनीय पहल...* 
खरोरा 
राजेन्द्र वर्मा पिता श्री बलराम वर्मा ग्राम खम्हरिया ने दिनांक 15/10/2025 को समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ के माध्यम से रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में अपना अंग दान कर एक मिशाल पेश किया है। राजेन्द्र वर्मा एक छोटा सा किसान है लेकिन इनका सोंच और कार्य बहुत विशाल है। स्नातक तक पढ़ाई कर कृषि कार्य करते हुए वालीबाल खेल का बेहतरीन कोच है। जिनके ग्राउंड से प्रति वर्ष लगभग पांच सात बच्चे नेशनल वालीबाल में प्रतिनिधित्व करते हैं ।

बता दे की संजीवनी रक्तदाता संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं ग्राम भरूवाडीह कला के शासकीय स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ श्री दिनेश वर्मा जी जो कि कुछ वर्ष पहले वे भी अंगदान के लिए संकल्पित हुए जिनसे प्रेरणा लेकर भाई राजेंद्र वर्मा भी इस नेक कार्य के लिए आगे आए जिसके लिए संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह चौहान ने उनका आभार व्यक्त किया है।

14 जून विश्व रक्तदान दिवस 2004 से संचालित समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ का गठन का मूल उद्देश्य जरूरतमंदों तक निशुल्क ब्लड मुहैया कराना एवं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों जैसे मानसून आने के पहले वृक्षारोपण, ग्रीष्म ऋतु में राहगीरो एवं आम नागरिकों के लिए सार्वजनिक पियाऊ घर, रक्तदान शिविर का आयोजन, सावन मांस में बोल बम आने जाने वाले कांवरियाओं के लिए जलपान की व्यवस्था,शोकाकुल परिवार के घरों में अन्न दान इत्यादि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों करते आ रही है जिसमें अब तक अंगदान जैसे महान कार्य और शामिल हो चुका है। 

संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि इस संगठन द्वारा अब तक तीन लोगों ने अंगदान किया है एवं तीन लोगों द्वारा नेत्रदान घोषणा पत्र भरकर रायपुर के एम्स हॉस्पिटल मे जमा किया जा चुका है। श्री चौहान ने यह भी कहा कि आगे भविष्य में भी हम लोगों को इस प्रकार के नेक कार्य करने हेतु प्रेरित करते रहेंगे।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3