*बालोद में छठ महापर्व के आयोजन की तैयारी पूर्ण....*

*बालोद में छठ महापर्व के आयोजन की तैयारी पूर्ण....*

*बालोद में छठ महापर्व के आयोजन की तैयारी पूर्ण....*
*बालोद में छठ महापर्व के आयोजन की तैयारी पूर्ण....*
-------------------------------------------------
 आज नहाए -खाए से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में छठी मैया और सूर्य देवता की पूजा की जाती है। छठी मैया की पूजा से संतान,सुख, आरोग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। 
     छठ पर्व मनाने हेतु नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी के द्वारा आज वार्ड न. 19,बुढ़ापारा स्थित प्राचीन तालाब बूढ़ा तालाब के घाट एवं तट की साफ सफाई कराई गयी।
     जिससे छठ पूजा में कोई भी असुविधा नहीं हो। घाट पर स्वच्छता एवं लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है जिससे छठ पूजा व्रतधारी माता बहनों को सुविधाये मिल पाए।
    मुख्य नगर पालिका अधिकारी व उनकी टीम के द्वारा पूजा स्थल का निरीक्षण किया गया और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश कर्मचारियों को दिया गया ।

       *हमने बनाया है*
                 *हम ही संवारेंगे।*
   
           शेखर वर्मा
 भाजपा सोशल मीडिया बालोद

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3