* नेवरा में होगा कवि सम्मेलन एवं ‘नव संकल्प’ पत्रिका का विमोचन*
*संकल्प साहित्य परिषद तिल्दा-नेवरा द्वारा आयोजन – प्रदेश के वरिष्ठ रचनाकार होंगे सहभागी*
खरोरा
साहित्य, संस्कृति और सृजनशीलता के क्षेत्र में सक्रिय संकल्प साहित्य परिषद तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा आज रविवार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को एक भव्य कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक पत्रिका ‘नव संकल्प’ (साझा संकलन) का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
यह आयोजन प्रातः 11 बजे से छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज छात्रावास, नेवरा (हाई स्कूल रोड नेवरा) के सभागार में संपन्न होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे — माननीय श्री टंकराम वर्मा जी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा उच्च शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संकल्प साहित्य परिषद के अध्यक्ष माननीय श्री कृष्ण मुरारी वर्मा जी करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में
1️⃣ माननीय श्री अनिल अग्रवाल जी (सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व महामंत्री) तथा
2️⃣ माननीय श्री राजू शर्मा जी (किसान नेता एवं सभापति, जिला पंचायत रायपुर)
अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
संकल्प साहित्य परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर विमोचित की जा रही साहित्यिक पत्रिका ‘नव संकल्प’ परिषद की बहुप्रतीक्षित साझा कृति है, जिसमें प्रदेश के अनेक नवोदित और वरिष्ठ रचनाकारों की कविताएँ, कहानियाँ, आलेख और साहित्यिक समीक्षाएँ प्रकाशित की गई हैं।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से आमंत्रित वरिष्ठ व नवोदित कवि एवं साहित्यकार भाग लेंगे, और सभी को अपने रचनात्मक काव्य पाठ का अवसर प्रदान किया जाएगा। परिषद का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर साहित्यिक चेतना का प्रसार करना और नई पीढ़ी के रचनाकारों को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम को लेकर साहित्यिक जगत में उत्साह का माहौल है। परिषद के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी वर्मा ने सभी साहित्यप्रेमियों, बुद्धिजीवियों तथा जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाने का अनुरोध किया है। अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारीगण,
संकल्प साहित्य परिषद तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर (छ.ग.)
श्री रोहित वर्मा जी की खबर